आगराः जनपद के ब्लॉक पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव अमरुपुरा में मृत्युभोज को बंद करने को लेकर ग्रामीणों की महापंचायत हुई. इसमें सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित हुए और एक स्वर में मृत्युभोज को बंद करने को आवाज उठाई.
महापंचायत में एक स्वर में सब बोले, बंद हो मृत्युभोज - panchayat of nishad society in agra to stop mritubhoj
उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद में मृत्युभोज को बंद करने को लेकर गांव अमरुपुरा में निषाद समाज की महापंचायत हुई. इसमें सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित हुए
निषाद समाज का आयोजन
अमरुपुरा में सोमवार को ग्रामीणों की महापंचायत हुई. निषाद समाज की इस महापंचायत में मृत्युभोज को बहुत बड़ी कुरीति बताया गया. पंचायत की अध्यक्षता पूजाराम वर्मा ने व संचालन कप्तान सिंह ने किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुखदेव वर्मा, अशोक वर्मा पूर्व ब्लॉक प्रमुख रहे. पंचायत में एकत्रित सभी ग्रामीणों ने मृत्युभोज का पुरजोर विरोध किया. इसे बंद करने का संकल्प लिया. समाज के लोगों ने कहा कि कई समाजों में मृत्युभोज पूरी तरह से बंद हो गया है. हम भी इसे बंद करने का संकल्प लें. समाज के अन्य लोगों को भी इस कुरीति के खिलाफ जागरूक करें. पापरी नागर पूठ गांव में स्वर्गीय जावित्री देवी का त्रयोदशी संस्कार मृत्युभोज कार्यक्रम 14 फरवरी को होने वाला था, जिसके निमंत्रण पत्र समाज के लोगों ने वापस किए.