आगराः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को अपनी पत्नी मेलानिया के साथ आगरा आएंगे और ताजमहल का दीदार करेंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए उनके स्वागत में आगरा को चमकाया जा रहा है. आगरा एयरपोर्ट से ताजमहल के पूर्वी गेट तक साफ-सफाई के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था भी पुख्ता की जा रही है. वहीं ताजनगरी में वॉल पेंटिंग में पीएम मोदी, डोनाल्ड ट्रंप, सीएम योगी, महात्मा गांधी के चित्र दीवारों पर बनाए जा रहे हैं.
ट्रंप के स्वागत के लिए बनाई जा रही पेंटिग. पेंटिंग के माध्यम से दिया जा रहा संदेश
आगरा एयरपोर्ट से होटल अमर विलास तक दीवारों पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी की शानदार पेंटिंग बनाई जा रही है. ईदगाह पर दीवारों पर ट्रंप और मोदी की पेंटिंग बन गई है. नमस्ते ट्रंप और अन्य पेंटिंग के द्वारा कोई न कोई संदेश देने का प्रयास किया जा रहा है. आगरा कमिश्नरी के आसपास आगरा की संस्कृति की झलक प्रदर्शित की गई है. इसके साथ ही कृष्ण मृग और भालू, चीता, हाथी सहित अन्य जानवरों की दीवारों पर पेंटिंग बनी है.
ट्रंप से हाथ मिलाते पीएम मोदी. हो रहा विशेष काम
मैनपुरी से आए पेंटर कन्हैया ने बताया कि मुझे और मेरी टीम को कैंट क्षेत्र की प्रमुख दीवार जो अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आने के रूट पर पड़ रही है. उन पर पेंटिंग करनी है. दीवारों का सौंदर्यीकरण करना है. पेंटिंग में हम ताजमहल, राजस्थानी कलाकृतियों के साथ ही नमस्ते ट्रंप, मोदी और ट्रंप की हाथ मिलाने की पेंटिंग और अन्य तस्वीरें बना रहे हैं.
पीएम का चित्र उकेरता चित्रकार. ललित कला अकादमी बना रहा 100 पेंटिंग
ललित कला अकादमी के प्रवक्ता डॉ. मनोज कुमार सिंह ने बताया कि अकादमी की ओर से करीब 100 पेंटिंग दीवारों पर बनाई जानी है. रोडवेज विभाग, भारतीय दूरसंचार निगम लिमिटेड और उद्यान विभाग के कार्यालय के आसपास हमें वॉल पेंटिंग बनानी है. इस क्षेत्र में दीवारों पर हम उन विभागों से संबंधित पेंटिंग बनाएंगे.
डिपो को दर्शाती ललित कला की छात्राएं. पीएम मोदी और ट्रंप की दोस्ती का संदेश
दीवार पर चित्र बनाता चित्रकार. ललित कला अकादमी के प्रवक्ता डॉ. मनोज ने बताया कि उनके साथ 35 से ज्यादा आर्टिस्ट हैं, जो लगातार अलग-अलग जगहों पर काम कर रहे हैं. इसके साथ ही हम स्वच्छता का संदेश देने वाली और पीएम मोदी और ट्रंप की दोस्ती की वॉल पेंटिंग बनाएंगे. बता दें कि ट्रंप की आगरा विजिट यादगार बनाने के लिए ताजनगरी चमकाई जा रही है. करीब 14 किलोमीटर की दूरी में साफ-सफाई के साथ ही वॉल पेंटिंग पर पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की दोस्ती का रंग चढ़ने लगा है.