उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगर में पेंटर की गोली मारकर हत्या, मौत से पहले का वीडियो वायरल - Video before death viral

आगर में पेंटर की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिसके बाद अब सोशल मीडिया पर पेंटर की मौत से पहले का वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो पुलिस द्वारा बनाया हुआ बताया जा रहा है.

आगर में पेंटर की गोली मारकर हत्या
आगर में पेंटर की गोली मारकर हत्या

By

Published : Dec 2, 2020, 8:32 PM IST

आगरा:जिले में एत्मादुद्दौला थाना क्षेत्र के घाट बजरिया पर पेंटर की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिसके बाद अब सोशल मीडिया पर पेंटर की मौत से पहले का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें पेंटर अपने साथ हुई घटना के बारे में बता रहा है. प्रकाश नगर निवासी आदिल को सोमवार देर रात गोली मार दी गई थी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. परिजनों के अनुसार आदिल बजरिया तिराहे के पास गया था, जहां पर उसे किसी अज्ञात हमलावर ने गोली मार दी. गोली आदिल की गर्दन में फंस गई, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया और पुलिस को भी सूचना दी गई.

युवक ने होश में आने के बाद दिया था बयान
हुलिया जानने के लिए चौराहे पर की थी पूछताछपुलिस ने तिराहे पर गोली कांड में शामिल आरोपी का हुलिया जानने के लिए लोगों से पूछताछ की, लेकिन किसी भी व्यक्ति ने गोली चलने की आवाज सुनने से साफ इनकार कर दिया. लोगों का कहना था कि बाजार में गोली चलती तो चारों तरफ अफरा-तफरी मच जाती, लेकिन यहां ऐसा कुछ भी नहीं हुआ.

इलाज के दौरान हुई थी मौत
थाना प्रभारी उमेश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि युवक ने होश में आने के बाद बयान दिया था. युवक ने बताया था कि धर्मेंद्र वर्मा पार्टी के बाद रिवाल्वर हाथ में लिए था और अचानक से रिवाल्वर से गोली चल गई जो उसके गले में आकर लग गई. हॉस्पिटल में आदिल को भर्ती भी धर्मेंद्र ने ही कराया था. वहीं मंगलवार सुबह 4:00 बजे आदिल की इलाज के दौरान मौत हो गई.

वीडियो हुआ वायरल
आदिल की गोली लगने के बाद उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पर पुलिस ने पहुंचकर घायल अवस्था में आदिल से पूछताछ की थी. पुलिस ने इसका वीडियो भी बनाया था. वहीं अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आदिल घटना के बारे में बताते हुए दिख रहा है और यह भी बताया जा रहा है कि यह वहीं वीडियो है, जो पुलिस ने बनाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details