उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: पेंट की दुकान में लगी आग, लाखों रुपये का माल स्वाहा - आगरा खबर

उत्तर प्रदेश के आगरा में शुक्रवार रात पेंट की एक दुकान में आग लग गई. इससे दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

पेंट की दुकान में लगी आग
पेंट की दुकान में लगी आग

By

Published : Sep 12, 2020, 1:43 PM IST

आगरा: जिले के कस्बा एत्मादपुर इलाके में शुक्रवार रात को पेंट की दुकान में आग लग गई. आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. हालांकि जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक दुकान में रखा लाखों रुपये का पेंट जलकर राख हो गया. पीड़ित दुकानदार ने किसी के द्वारा आग लगाए जाने की आशंका व्यक्त की है.

जानकारी के मुताबिक एत्मादपुर के नगर में सुनील कुमार की शांति पेंट्स के नाम से दुकान है. वह शुक्रवार शाम प्रतिदिन की भांति दुकान को बंद कर घर गए थे. रात करीब 12:00 बजे दुकान में अचानक आग लग गई. आग की लपटें ऊंची उठने लगीं तो आस-पड़ोस में भगदड़ मच गई. देखते ही देखते आग ने दुकान के नीचे बने गोदाम को भी अपनी जद में ले लिया, जिससे दुकान सहित गोदाम में रखा पेंट और अन्य सामान जलकर राख हो गया. पड़ोस के लोगों द्वारा दुकान के मालिक सुनील कुमार को सूचना दी गई. इसके साथ ही फायर ब्रिगेड को भी घटना की जानकारी दी गई. सूचना मिलने पर मौके पर फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां पहुंचीं. 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था.

सुनील कुमार ने बताया कि दुकान के पास में कुछ ऐसे पदार्थ मिले हैं जिससे आग लगाने की आशंका है. दीपावली का त्योहार नजदीक है इसीलिए पेंट्स का नया माल मंगाया था. उन्होंने बताया कि दुकान में रखा लगभग 10 से 15 लाख रुपये का माल जलकर राख हो गया है. उनके सामने लॉकडाउन के बाद विकराल संकट खड़ा हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details