एसएन मेडिकल कॉलेज जल्द सस्ते में दूर करेगा दिल का दर्द, बनाया यह प्लान - pacemakers for Heart patients
आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में दिल के मरीजों के सस्ते इलाज के लिए पेसमेकर लगाए जाएंगे. इसके लिए अस्पताल प्रशासन ने पूर तैयारी कर ली है.
आगरा
By
Published : Sep 9, 2022, 6:26 PM IST
आगरा:ताजनगरी के हृदय रोगियों के लिए अच्छी खबर है. जल्द ही दिल के मरीजों के इलाज के लिए सस्ते पेसमेकर एसएन मेडिकल कॉलेज(SN Medical College) में स्पेशियालिटी विंग लगाए जाएंगे. एसएन मेडिकल कॉलेज ने इसकी तैयारी कर ली है. इसके तहत निर्माणाधीन स्पेशियालिटी विंग में गरीब मरीजों (आयुष्मान कार्ड धारक) को जहां पेसमेकर मुफ्त में लगेंगे. इसके साथ ही जरूरतमंद मरीजों को सस्ते पेसमेकर लगेंगे.
प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (पीएमएसएसवाई) के तहत 200 करोड़ से एसएन में सुपर स्पेशियलिटी विंग बन रही है जो दिसंबर तक बनकर तैयार हो जाएगी. मगर, आगरा के गंभीर मरीजों की परेशानी को देखकर एसएन मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने ओपीडी शुरू कर दी है क्योंकि, सुपर स्पेशियलिटी विंग में विशेषज्ञ आ गए हैं. सुपर स्पेशियलिटी विंग की ओपीडी में हर दिन हार्ट के मरीज पहुंच रहे हैं.
एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि ओपीडी में लगातार ऐसे दिल के मरीज पहुंच रहे हैं जो महंगे पेसमेकर नहीं लगवा सकते हैं. ऐसे गरीब मरीजों (आयुष्मान कार्ड धारक) के पेसमेकर मुफ्त में लगेंगे. इसके साथ ही जरूरतमंद मरीजों को सस्ते पेसमेकर लगाए जाएंगे.
यह भी पढे़ं:आगरा मेडिकल कॉलेज की OPD में आज से दो दिन सेवाएं नहीं देंगे जूनियर डॉक्टर्स, जानिए क्या है वजह...
एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि सुपर स्पेशियालिटी विंग में दिल के गरीब मरीज और जरूरतमंद मरीजों के लिए फिलहाल सरकारी व्यवस्था में सुविधा उपलब्ध कराने की प्लानिंग की है. इस बारे में तीन कार्डियोलाजिस्ट के बीच बात हुई हैं. सुपर स्पेशियलिटी विंग में दिसंबर तक मरीजों को सस्ते पेसमेकर की सुविधा मिलने लगेगी. मेडिकल कालेज में अफोर्डेबल मेडिसिन एंड रिलाइबल इंपलांट्स फार ट्रीटमेंट (अमृत) फार्मेसी से पेसमेकर सस्ती दर पर मिलेंगे जबकि, निजी अस्पतालों में पेसमेकर 1.5 से तीन लाख रुपए में लगाए जा रहे हैं.
सुपर स्पेशियलिटी विंग में यह रहेगी व्यवस्था
- पहली मंजिल
न्यूरोलॉजी (तंत्रिका तंत्र-मस्तिष्क की बीमारी)
- दूसरी मंजिल पर
न्यूरोसर्जरी (तंत्रिका तंत्र-मस्तिष्कि संबंधी बीमारी के ऑपरेशन)
-तीसरी मंजिल पर
मेडिकल गेस्ट्रोइंटेरोलॉजी(पेट रोग)
-चौथी मंजिल पर
सर्जिकल गेस्ट्रोइंटेरोलॉजी (पेट रोग के ऑपरेशन)
-पांचवीं मंजिल पर
नेफ्रोलॉजी(किडनी की बीमारी)
-छठी मंजिल पर
यूरोलॉजी(पेशाब संबंधी बीमारी)
-सातवीं मंजिल पर
कॉर्डियोलॉजी(हृदय संबंधी बीमारी)
-आठवीं मंजिल पर
कॉर्डियो थोरायसिस एंड वैस्कुलर सर्जरी(फेफड़ों में कैंसर, हृदय समेत अन्य के ऑपरेशन)