उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीएसी का जवान वर्दी समेत हुआ गायब, दो सप्ताह से नहीं मिली खबर - पीएसी की 15वीं वाहिनी

आगरा जिले में पीएसी की 15वीं वाहिनी में तैनात पीएसी का जवान दो सप्ताह से वर्दी सहित लापता है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस गुमशुदगी दर्ज करके तलाश में जुटी है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है.

थाना ताजगंज
थाना ताजगंज

By

Published : Mar 5, 2021, 6:37 PM IST

आगराः थाना ताजगंज क्षेत्र से पीएसी में तैनात जवान अपनी ड्यूटी करने के बाद अभी तक घर नहीं पहुंचा है. इसकी सूचना पर उत्तर प्रदेश पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है. दो सप्ताह से पुलिस तलाश में जुटी हुई है, लेकिन कोई भी सुराग दूर-दूर तक नहीं लग रही है.

प्रवेंद्र पीएसी में तैनात था हर रोज की तरह ड्यूटी पर आना और ड्यूटी से घर जाना रहता था. एक दिन ऐसा आया कि घर से ड्यूटी के लिए निकले थे और ड्यूटी पर तैनात भी हुए. शाम हुई और जब भी अचानक से डूबते सूरज की तरह गायब हो गए. दो सप्ताह से पुलिस ढूंढने में जुटी हुई है. पर अभी तक कोई भी सुराग किसी तरीके का पुलिस के हाथ नहीं लगा है.

ड्यूटी पर तैनात प्रवेंद्र हुआ गायब
प्रवेंद्र 35 वर्ष से 15वीं वाहिनी पीएसी में आरक्षी हैं वर्तमान में सी- कंपनी में तैनात हैं. जोकि इटावा के थाना जसवंत के नगला नारिया निवासी हैं. आगरा में आरक्षी का परिवार पीएसी परिसर में बने आवास में ही रहता है.

दो सप्ताह बीत जाने के बाद नहीं मिला कोई सुराग
प्रवेंद्र की ड्यूटी 15 फरवरी को दोपहर 12 से तीसरे पहर तीन बजे तक एमटी गेट पर लगाई गई थी. वह ड्यूटी करने के बाद वर्दी समेत लापता हो गया. जब काफी देर तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने प्रवेंद्र के बारे में जानकारी की तो पता चला कि वह अपनी ड्यूटी पूरी करके चले गए थे.

यह भी पढ़ेंः-विदेशी तोता लापता, खोजने वाले को मिलेगा इतना इनाम

घरवालों की सूचना पर लिखी गई गुमशुदगी
एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि पीएसी में तैनात प्रवेंद्र ड्यूटी के बाद से ही घर नहीं पहुंचा है. प्रवेंद्र के घरवालों की सूचना पर गुमशुदगी लिखी गई है. टीमें गठित कर दी हैं जल्द ही प्रवेंद्र को ढूंढ निकालेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details