आगरा:आगरा कमिश्नरेट की कमला नगर थाना पुलिस ने रविवार को अनुपम बिल्डर के मालिक रामअवतार अग्रवाल और उनकी पत्नी शशिबाला अग्रवाल को हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया. वहां से दोनों को जेल भेज दिया गया. सीजेएम कोर्ट से दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी के मुकदमे में गैर जमानती वारंट जारी हुए थे. इस मामले में वादी फिरोजाबाद के रिटायर सीएमओ डॉ. विमला सोलंकी ने आरोपी बिल्डर, उसकी पत्नी, बेटे और बैंक अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.
कमला नगर थाना प्रभारी निरीक्षक विपिन गौतम ने बताया कि फिरोजाबाद की रिटायर सीएमओ डॉ. विमला सोलंकी ने सात दिसंबर 2018 को न्यू आगरा थाने में धोखाधड़ी का एक मुकदमा दर्ज कराया था. मुकदमे में बी ब्लॉक, कमला नगर निवासी रामअवतार अग्रवाल और उनकी पत्नी शशिबाला अग्रवाल के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुए थे. जब वारंट थाने पर आए तो पुलिस ने वारंट तामील कराए.
कमला नगर थाना प्रभारी निरीक्षक विपिन गौतम ने बताया कि गैरजमानती वारंट पर आरोपी राम अवतार अग्रवाल और शशिबाला अग्रवाल को हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया गया. इस पर कोर्ट ने आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में लेकर जेल भेज दिया. आरोपी अनुपम के खिलाफ और भी कई मुकदमे दर्ज हैं.
तीन फ्लैट पर ले लिया था करोड़ों का लोन