उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसानों को समय से खाद बिजली नहीं मिली: सपा राष्ट्रीय सचिव - Kisan Samvad convention

आगरा में ग्वालियर रोड स्थित गांव कुर्रा चित्तरपुर में प्रतिमा अनावरण समारोह और किसान संवाद सम्मलेन का आयोजन किया गया. बिजली का बुरा हाल है, किसान को आठ घंटे बिजली मिल रही है जिससे खेत में ट्यूबवेल नहीं चला पा रहा है.

कुर्रा चित्तरपुर में हुआ प्रतिमाआ अनावरण समारोह व किसान संवाद सम्मलेन का आयोजन
कुर्रा चित्तरपुर में हुआ प्रतिमाआ अनावरण समारोह व किसान संवाद सम्मलेन का आयोजन

By

Published : Dec 11, 2021, 9:38 PM IST

आगरा : समाजवादी पार्टी का शनिवार को ग्वालियर रोड स्थित गांव कुर्रा चित्तरपुर में प्रतिमा अनावरण समारोह और किसान संवाद सम्मलेन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रो. अभिषेक मिश्रा, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष (एटा) जोगेंद्र सिंह यादव और कार्यक्रम संयोजक प्रकाश नारायण शर्मा ने सर्वप्रथम 11 फीट की महर्षि परशुराम और कुर्रा चित्तरपुर गांव के समाजसेवी लक्ष्मीनारायण शर्मा का प्रतिमा का अनावरण किया.

राष्ट्रीय सचिव प्रो. अभिषेक मिश्रा ने कहा कि किसानों को समय से खाद बिजली नहीं मिल रही. बिजली का बुरा हाल है, किसान को आठ घंटे बिजली मिल रही है, जिससे खेत में ट्यूबवेल नहीं चला पा रहा है.

इसे भी पढ़ेः लालजी टंडन की प्रतिमा अनावरण करते हुए राजनाथ और योगी ने कही ये बड़ी बात

जिला पंचायत अध्यक्ष एटा जोगेंद्र सिंह यादव ने कहा कि महंगाई आसमान छू रही है. नौजवानों का घर खर्च नहीं चल रहा. कार्यक्रम संयोजक प्रकाश नारायण शर्मा ने कहा कि महर्षि परशुराम जी की 11 फीट की प्रतिमा अनावरण ग्वालियर रोड स्थित गांव कुर्रा चित्तरपुर में किया गया.

किसानों से जुड़ी समस्या को लेकर किसान संवाद सम्मलेन का आयोजन किया गया. इसमें किसानों ने अपनी समस्याओं को पूर्व कैबिनेट मंत्री अभिषेक मिश्र के सामने रखा. सपा नेता प्रकाश नारायण शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने अभिषेक मिश्र और जोगेंद्र सिंह यादव का जोशीला स्वागत चांदी का मुकुट और गदा भेट कर किया.

इस अवसर पर विशाल गौड़, सचिन चतुर्वेदी, अवनींद्र यादव, राजपाल यादव, रमेश चंद्र शर्मा, राहुल चतुर्वेदी, मदन मोहन शर्मा, बलदेव यादव, नरेंद्र शर्मा, रिंकू शर्मा, कुलदीप वाल्मीकि, सुरेंद्र चौधरी आदि मौजूद रहे.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details