उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Agnipath Scheme: आगरा में अग्निवीरों की भर्ती रैली 20 सिंतबर से, 10 जिलों के युवा होंगे शामिल - Agra today news

आगरा जनपद में अग्निवीरों के लिए सेना की मध्य कमान की ओर से भर्ती रैली कराई जा रही है. इस भर्ती रैली में आगरा जनपद के साथ दस जनपदों के युवा भाग लेंगे. ये भर्ती आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज में होगी.

etv bharat
अग्निवीरों के लिए आगरा में 20 सिंतबर से अग्निवीरों की रैली भर्ती

By

Published : Jul 8, 2022, 10:47 AM IST

आगराःजनपद में अग्निपथ योजना के लिए रैली भर्ती होने वाली है. सेना ने अग्निवीरों की भर्ती शिड्यूल जारी कर दिया है. जिसके तहत 20 सितंबर-2022 से 10 अक्टूबर-2022 तक इस रैली भर्ती का आयोजन किया जाएगा. इस भर्ती में दश जनपदों के युवा अग्निवीर बनने के लिए शामिल होंगे. इस भर्ती में शामिल होने के लिए युवाओं को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा.

बता दें कि, भारतीय थल सेना की मध्य कमान ने भर्ती रैलियों की तिथियां घोषित कर दी है. सेना की मध्य कमान की ओर से उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अग्निवीरों की भर्ती के लिए रैलियों का आयोजन अगस्त माह से शुरू होने जा रहा है. आगरा में शुरू होने वाली सेना के अग्निवीरों की भर्ती रैली में दश जनपदों के युवा भाग लेंगे. इसमें आगरा, मथुरा, अलीगढ़, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, जालौन, झांसी, ललितपुर, हाथरस, कासगंज के युवा शामिल होंगे.

सेना की मध्य कमान की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, आगरा में भर्ती रैली 20 सितंबर से 10 अक्तूबर तक कीठम स्थित आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज में होगी. भर्ती रैली में किस जिले व तहसील के युवा किस दिन प्रतिभाग करेंगे. इसकी जानकारी अभी जारी नहीं की गई है. लेकिन, इस रैली भर्ती में शामिल होने के लिए युवाओं को ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

बता दें कि, सेना ने फरवरी-मार्च- 2021 में जनपद के आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज में भर्ती रैली का आयोजन किया था. जिसमें एक लाख से अधिक युवाओं ने भाग लिया था. इस रैली भर्ती में दौड़ और मेडिकल में पास हुए युवाओं की लिखित परीक्षा नहीं कराई गई थी. जिससे युवाओं को सेना में भर्ती होने से वंचित होना पड़ा था.


अग्निपथ योजना के लिए रैली का शिड्यूलः युवाओंको सबसे पहलेरजिस्ट्रेशन कराना होगा. जिसके लिए 05 जुलाई से 03 अगस्त तक आवेदन करना होगा. इसके बाद 20 सितंबर से 10 अक्तूबर तक रैली भर्ती की जाएगी. जिसमें सफल युवाओं का नवंबर-दिसंबर माह में लिखित परीक्षा कराकर दिसंबर माह में ज्वाइनिंग कराई जाएगी.


यह भी पढ़ें- यूपी को नर्सिंग हब बनाने के लिए सीएम योगी जुटे, बंद पड़े 40 से ज्यादा पैरामेडिकल ट्रेनिंग सेंटर होंगे शुरू


जरूरी प्रमाणपत्रःयुवाओं को10वीं तथा 12वीं के शैक्षिक प्रमाणपत्र लाने अनिवार्य होंगे. इसके अलांवा एनसीसी या आईटीआई या कोई अन्य टेक्निकल डिप्लोमा सर्टिफिकेट जो युवाओं के पास हो. युवा 20 पासपोर्ट साइज फोटो, निवास प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, धर्म प्रमाणपत्र, स्कूल से जारी चरित्र प्रमाणपत्र, ग्राम प्रधान व निगम से जारी चरित्र प्रमाणपत्र तथा बैंक अकाउंट नंबर और पैन कार्ड, आधार कार्ड, अविवाहित होने का प्रमाणपत्र इसके बाद पुलिस द्वारा जारी चरित्र प्रमाणपत्र लाना अनिवार्य होगा.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details