आगराः स्नातक एमएलसी चुनाव में मिली सफलता के बाद बीजेपी ने पंचायत चुनाव के लिए भी कमर कस ली है. गुरूवार की देर शाम बीजेपी के प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल ने ब्रज इलाके के अध्यक्ष और मंडल प्रभारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी संगठन का कोई भी पदाधिकारी किसी भी चुनाव में टिकट की मांग न करे. संगठन से जुड़े लोग केवल चुनाव लड़ाने का काम करेंगे. पंचायत चुनाव में कार्यकर्ताओं को ही टिकट दिये जायेंगे. साल 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से संगठन मजबूती के साथ काम करे.
संगठन के पदाधिकारी न मांगे टिकट, कार्यकर्ताओं को लड़ाएं चुनाव: सुनील बंसल - आगरा समाचार
विधान परिषद चुनाव (MLC) में मिली सफलता के बाद बीजेपी ने पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी को लेकर बीजेपी के प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल आगरा आये थे.
'संगठन के पदाधिकारी न मांगे टिकट'
एक कार्यकर्ता, एक पद
संगठन मंत्री सुनील बंसल ने कहा कि, पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता केवल एक ही पद पर रहेगा. संगठन का कोई भी पदाधिकारी किसी भी प्रकार की कोई टिकट नहीं मांगे. न अपने लिए और न ही रिश्तेदार के लिए पैरवी करें. इससे पार्टी अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को चुनाव लड़ा सकेगी.