आगरा: जनपद के थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव पडुआपुरा में 4 माह पूर्व दो पक्षों में हुए झगड़े के मामले में पुलिस ने एक-तरफा कार्रवाई करते हुए पीड़ित पक्ष का मुकदमा दर्ज नहीं किया था, जिस पर कोर्ट की शरण ली गई थी. वहीं, कोर्ट के आदेश पर शनिवार को पुलिस ने 8 आरोपियों पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार श्याम सुंदर पुत्र कल्याण सिंह निवासी गांव पड़ुआपुरा थाना पिनाहट ने न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम आगरा के समक्ष प्रार्थना पत्र लेकर गुहार लगाते हुए आरोप लगाकर मांग की थी कि 4 माह पूर्व 8 जनवरी को वह घर पर पशुओं के लिए चारा मशीन से कतर रहे थे और उनका पुत्र मानसिंह घर से पिनाहट बाजार जाने को गांव के अड्डे पर खड़ा था. तभी वहां पहले से मौजूद गांव का वीनू उर्फ रामबरन खड़ा हुआ था और वह मानसिंह से गाली गलौज करने लगा. इसके चलते दोनों में कहासुनी हो गई.
मामला शांत होने पर मानसिंह बाइक से बाजार के लिए जाने लगा. जहां कहासुनी को लेकर पहले से रास्ते में घात लगाए बैठे मीनू उर्फ रामबरन, अशोक, महेश, डब्बू उर्फ विशंभर, राम लखन पुत्रगण किशन सिंह, सोनू, दीपू पुत्रगण राम लखन, विष्णु पुत्र महेश समस्त निवासी गण पडुआपुरा थाना पिनाहट ने एकत्रित होकर मान सिंह की बाइक रोककर लाठी-डंडों से हमला बोल उसे घायल कर दिया, जैसे-तैसे मानसिंह ने अपनी जान बचाई और भागकर भतीजे रामराज सिंह के घर में घुस गया. लेकिन उपरोक्त सभी लोग लाइसेंसी बंदूक लेकर घर के अंदर घुस आए और मान सिंह के साथ फिर से मारपीट करने लगे.
यह भी पढ़ें- वाराणसी: ज्ञानवापी परिसर में मां श्रृंगार गौरी विवाद? क्या कहता है इतिहास?