आगरा : जनपद के बाह स्थित गांव जरार में बीजेपी की विजय संकल्प जनसभा में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ( लोहिया) के जिला अध्यक्ष यशपाल राणा समेत अन्य पदाधिकारियों ने बीजेपी का दामन थाम लिया. बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी के भी कई पदाधिकारी बीजेपी में शामिल हुए हैं.
आगरा : सपा, बसपा और प्रसपा के कई पदाधिकारी बीजेपी में शामिल - pragatisheel samajwadi party lohia
एक बार फिर बीजेपी ने बसपा और समाजवादी पार्टी के साथ ही प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नेताओं को पार्टी से जोड़ने का काम किया है. आगरा में विजय संकल्प जनसभा में प्रसपा के जिलाध्यक्ष यशपाल राणा समेत अन्य पदाधिकारियों ने बीजेपी का दामन थाम लिया.
बुधवार को जनपद में एक बार फिर बीजेपी ने बसपा और समाजवादी पार्टी के साथ ही प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नेताओं को पार्टी से जोड़ने का काम किया है. इससे आगरा जिले की आगरा (सुरक्षित) और फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट में बीजेपी मजबूत होगी क्योंकि प्रसपा की फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट की प्रत्याशी मनीषा सिंह ने भले ही अपना नामांकन किया हो लेकिन वह चुनाव प्रचार में बिल्कुल सक्रिय नहीं हैं. इस वजह से पार्टी के पदाधिकारियों में रोष था और वह पार्टी छोड़ने की जानकारी पार्टी अध्यक्ष शिवपाल यादव को भी दे चुके थे.
बीजेपी के आगरा जिलाध्यक्ष श्याम भदौरिया ने बुधवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी को छोड़कर आए यशपाल राणा सहित अन्य पदाधिकारियों का माल्यार्पण करके बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कराई. बता दें कि यशपाल राणा मौजूदा समय में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष हैं और बिचपुरी ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख भी हैं. उनके साथ उनकी कमेटी के अन्य पदाधिकारियों ने भी बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की.