उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ब्लैक फंगस के दो मरीजों का ऑपरेशन - news of agra

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सोमवार को ब्लैक फंगस के दो मरीजों का ऑपरेशन किया गया. दोनों ही सफल रहे.

आगरा
आगरा

By

Published : Jun 1, 2021, 4:33 AM IST

आगराः जनपद में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या 46 हो चुकी है. हर दिन ब्लैक फंगस के मरीजों का ऑपरेशन हो रहा है. सोमवार को जिले की ही रहने वाली ब्लैक फंगस पीड़ित महिला का ऑपरेशन कर फंगस साफ करके उसकी जान बचाई गई. दूसरा ऑपरेशन मैनपुरी की रहने वाली महिला का हुआ. महिला के नाक के रास्ते आंख से फंगस साफ कर उसकी आंख बचाई. दोनों ही महिलाएं डायबिटीज के पेशेंट हैं.

ऑपरेशन के बाद सफाई ना होने के कारण फैल रहा था फंगस
ईएनटी विशेषज्ञ नोडल अधिकारी डॉ. अखिल प्रताप ने बताया कि आगरा की महिला मरीज के ऑपरेशन कहीं बाहर हुआ था लेकिन उसके गाल की हड्डियों की सफाई सही से नहीं हुई थी. फंगस उसके काल की हड्डियों पर रह गया था जो कि धीरे-धीरे फैल रहा था जिसकी अच्छे से सफाई कर कर फंगस फैलने से रोका.

आंख में फैल रहा था फंगस
नोडल अधिकारी डॉ. अखिल प्रताप ने बताया कि मैनपुरी की रहने वाली महिला के आंखों में फंगस धीरे धीरे फैलता जा रहा था लेकिन यह फंगस की शुरुआत थी, जिस वजह से महिला के नाक के जरिए आंख के फंगस को साफ कर निकाला गया. ऑपरेशन कर महिला की आंख को बचाया गया.

इसे भी पढ़ेंः आजम खां की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव, हालत में सुधार

ये बोले नोडल अधिकारी
नोडल अधिकारी अखिल अखिल प्रताप ने बताया कि अभी तक एसएन मेडिकल में एक भी ब्लैक फंगस मरीज की मौत नहीं हुई है. जो सस्पेक्टेड केस होंगे हो सकता है उनकी मौत हुई हो लेकिन जिन मरीजों को ब्लैक फंगस कंफर्म था, उनमें से किसी की मौत नहीं हुई है. ऑपरेशन कर उनकी जान बचाई गई है. अब तक 25 मरीजों का ऑपरेशन किया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details