आगराः जनपद में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या 46 हो चुकी है. हर दिन ब्लैक फंगस के मरीजों का ऑपरेशन हो रहा है. सोमवार को जिले की ही रहने वाली ब्लैक फंगस पीड़ित महिला का ऑपरेशन कर फंगस साफ करके उसकी जान बचाई गई. दूसरा ऑपरेशन मैनपुरी की रहने वाली महिला का हुआ. महिला के नाक के रास्ते आंख से फंगस साफ कर उसकी आंख बचाई. दोनों ही महिलाएं डायबिटीज के पेशेंट हैं.
ऑपरेशन के बाद सफाई ना होने के कारण फैल रहा था फंगस
ईएनटी विशेषज्ञ नोडल अधिकारी डॉ. अखिल प्रताप ने बताया कि आगरा की महिला मरीज के ऑपरेशन कहीं बाहर हुआ था लेकिन उसके गाल की हड्डियों की सफाई सही से नहीं हुई थी. फंगस उसके काल की हड्डियों पर रह गया था जो कि धीरे-धीरे फैल रहा था जिसकी अच्छे से सफाई कर कर फंगस फैलने से रोका.
आंख में फैल रहा था फंगस
नोडल अधिकारी डॉ. अखिल प्रताप ने बताया कि मैनपुरी की रहने वाली महिला के आंखों में फंगस धीरे धीरे फैलता जा रहा था लेकिन यह फंगस की शुरुआत थी, जिस वजह से महिला के नाक के जरिए आंख के फंगस को साफ कर निकाला गया. ऑपरेशन कर महिला की आंख को बचाया गया.