आगरा: जिले में इलाज के बाद स्वस्थ हुए कोरोना मरीजों की परेशानियां बढ़ रही हैं. तमात पोस्ट कोविड मरीजों को सांस संबंधी समस्या हो रही है. ऐसे में एसएन मेडिकल काॅलेज में गुरुवार से पोस्ट कोविड केयर ओपीडी शुरू की जा रही है. इसके तहत हर सप्ताह में गुरुवार के दिन पोस्ट कोविड मरीजों को विशेष परामर्श और उपचार दिया जाएगा.
ताजनगरी में कोरोना का रिकवरी रेट 92.93 फीसदी है. जिले में अब तक 6812 कोरोना संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ्य होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है. मेडिकल काॅलेज के डाॅक्टरों के अनुसार पोस्ट कोविड केयर मरीज टेलीमेडिसिन के माध्यम से भी या स्वास्थ्य विभाग के कंट्रोल रूम में अपनी परेशानियां बता सकते हैं.
फ्राइबोसिस लक्षण की होगी जांच
एसएन मेडिकल कॉलेज के टीबी एवं चेस्ट रोग विभागाध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार का कहना कि कोविड-19 को मात देने वाले कई मरीजों में फ्राइबोसिस का एलिमेंट है. कुछ में डिसिनिया और सामान्य कमजोरी की शिकायत है. कुछ मरीज बहुत सोचते रहते हैं. ऐसे में पोस्ट कोविड मरीजों के लिए सप्ताह में एक दिन की ओपीडी शुरू की जा रही है. इस ओपीडी में डिसिनिया, कमजोरी और मनोरोग की समस्या से पीड़ित मरीजों का इलाज किया जाएगा.
छह मिनट का होगा वॉक टेस्ट