उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

IMA की हड़ताल: 24 घंटे तक OPD बंद, सरकारी अस्पतालों में अतिरिक्त व्यवस्था

आईएमए अध्यक्ष डॉ. आरएम पचौरी ने बताया कि हड़ताल के दौरान कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज और इमरजेंसी सेवाएं संचालित रहेंगी. गंभीर मरीज नहीं लौटाए जाएंगे. आईएमए का प्रतिनिधि मंडल कलेक्ट्रेट पर डीएम को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन देकर आयुष चिकित्सकों को सर्जरी के फैसले को वापस लेने की मांग करेंगे.

By

Published : Dec 11, 2020, 8:47 AM IST

आगरा में आईएमए डॉक्टरों की हड़ताल
आगरा में डॉक्टरों की हड़ताल

आगराःइंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के चिकित्सक आज 24 घंटे की हड़ताल पर रहेंगे. मिक्सोपैथी को लेकर चिकित्सों में आक्रोश है. क्योंकि, केंद्र सरकार ने आयुष चिकित्सकों को 58 तरह की सर्जरी की छूट दे दी है. इसके विरोध में शुक्रवार सुबह छह बजे से शनिवार दिसंबर की सुबह छह बजे तक निजी चिकित्सक की ओपीडी बंद रहेगी. आगरा में आईएमए की हड़ताल को इंडियन डेंटल एसोसिएशन ने समर्थन दे दिया है. निजी चिकित्सकों की हड़ताल के चलते सरकारी अस्पतालों में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से विशेष इंतजाम किए गए हैं.

आईएमए अध्यक्ष डॉ. आरएम पचौरी ने बताया कि हड़ताल के दौरान कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज और इमरजेंसी सेवाएं संचालित रहेंगी. गंभीर मरीज नहीं लौटाए जाएंगे. आईएमए का प्रतिनिधि मंडल कलेक्ट्रेट पर डीएम को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन देकर आयुष चिकित्सकों को सर्जरी के फैसले को वापस लेने की मांग करेंगे.

दंत रोग विशेषज्ञ भी हड़ताल में शामिल

इंडियन डेंटल एसोसिएशन ने आईएमए की हड़ताल को समर्थन किया है. डेंटल चिकित्सक भी ओपीडी बंद रखेंगे. आईडीए के सचिव डॉ. मनोज यादव ने बताया कि दंत रोग विशेषज्ञ हड़ताल पर रहेंगे. ओपीडी नहीं की जाएगी. सिर्फ इमरजेंसी सुविधा देंगे.

इतने संस्थान में ओपीडी बंद रहेगी

बता दें कि, आगरा में कुल 2500 निजी डॉक्टर हैं. जिनमें से 1504 डॉक्टर आईएमए से जुड़े हुए हैं. जिले में चिकित्सकों के 484 निजी अस्पताल और 432 क्लीनिक हैं. इसके साथ ही आगरा में 88 पैथोलॉजी लैब और 61 डायग्नोसिस सेंटर हैं.


सरकारी अस्पतालों में यह रहेगी व्यवस्था

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. आरसी पांडेय ने जिला अस्पताल और सीएचसी पर चिकित्सकों को अतिरिक्त समय तक मरीज देखने के लिए कहा है. जिससे लोगों को असुविधा और परेशानी न हो. वहीं, एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय काला ने बताया कि, आईएमए की हड़ताल के चलते ओपीडी में चिकित्सक बढ़ा दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details