आगरा:ताजनगरी के विधानसभा एत्मादपुर स्थित माता भगवती देवी राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रविवार को वेबिनार का आयोजन किया गया. वेबिनार में अभिभावकों को बालिका सुरक्षा की शपथ दिलाई गई. साथ ही 'बेटा-बेटी एक समान' का पाठ पढ़ाया गया. इस वेबिनार में कई अभिभावक शामिल हुए.
महिलाओं और बालिकाओं के सम्मान और सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए 'मिशन शक्ति' अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत रविवार को एत्मादपुर स्थित माता भगवती देवी राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में छात्राओं के अभिभावक शामिल हुए और बालिका सुरक्षा को लेकर शपथ ली. साथ ही बेटे और बेटी में भेद न करने और बेटी की भांति ही बेटे को भी अनुशासन में रखते हुए उसकी दैनिक गतिविधियों का पूरा ध्यान रखने की शपथ ग्रहण की.