आगराःदेश में सेना भर्ती के लिए सबसे पहली ऑनलाइन परीक्षा हो रही है. अग्निवीर बनने के लिए जिन अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है, उनकी ऑनलाइन परीक्षा 17 अप्रैल 2023 से शुरू होगी. परीक्षा को लेकर भारतीय सेना ने पूरी तैयारी कर ली है. वहीं, यूपी की बात करें, तो यहां अग्निवीर के लिए ऑनलाइन परीक्षा 26 अप्रैल तक होगी. इसके लिए सेना की वेबसाइट पर प्रवेशपत्र भी अपलोड कर दिए हैं.
बता दें कि, भारतीय सेना ने अपनी भर्ती प्रक्रिया में बदलाव किया है. भर्ती रैली के पहले चरण में ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (सीईई) शुरू किया गया है, जो ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम क्वालिफाई करेगा. उस अभ्यार्थी को भर्ती रैली के दूसरे चरण के लिए बुलाया जाएगा. फिर, फिजिकल टेस्ट और मेडिकल परीक्षा होगी. हालांकि, इसमें अब भी पहले की तरह ही भर्ती प्रक्रिया 3 चरणों में होगी.
ईमेल पर आएगी प्रवेश की जानकारीःआगरा सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल सुदेश भांगरा ने बताया कि पहली बार सेना भर्ती में शारीरिक परीक्षा से पहले अभ्यर्थियों की ऑनलाइन परीक्षा हो रही है, जिन अभ्यर्थियों ने अग्निवीर की भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन किया था. उनकी ऑनलाइन परीक्षा 17 अप्रैल से होगी. आगरा सेना भर्ती कार्यालय निदेशक के अनुसार, जिन अभ्यर्थियों ने अग्निवीर बनने के लिए आर्म्स, जनरल ड्यूटी, टेक्निकल, ट्रेड्समैन, क्लर्क, स्टोर कीपर टेक्निकल के पदों पर आवेदन किया था. उनके प्रवेश पत्र भारतीय सेना की वेबसाइट पर अपलोड किए जा चुके हैं. इसके साथ ही वह अपने प्रवेश पत्र ई-मेल पर भी चेक कर सकते हैं.