उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: दुबई की बेबसाइट से चल रहा था ऑनलाइन सट्टे का खेल, सरगना की गिरफ्तारी से खुले कई राज - up latest updates in hindi

आगरा पुलिस ने बीते शनिवार को दुबई की एक बेबसाइट के सहारे ऑनलाइन सट्टे का काम कर रहे माफ़ियाओं पर गैंगस्टर्स एक्ट के तहत कार्यवाही की है.पूछताछ में पुलिस को आरोपीयों से कई अहम जानकारियां मिली है.

etv bharat
दुबई की बेबसाइट से ऑनलाइन सट्टे का चल रहा था खेल

By

Published : Jun 6, 2022, 1:23 PM IST

आगरा:जनपद आगरा पुलिस ने बीते शनिवार को सट्टे और जुआ माफ़ियाओं पर बड़े स्तर पर कार्यवाही की है. जिसके तहत नामचीन सट्टा किंग अंकुश मंगल उर्फ अंकुश अग्रवाल को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी से पूछताछ के दौरान पुलिस को कई अहम जानकारियां प्राप्त हुई हैं.

बेबसाइट और एप्स से ऑपरेट करते थे सट्टा:एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि अंकुश मंगल पर पुलिस ने गैंगस्टर्स एक्ट में कार्यवाही की है. आरोपी अंकुश मंगल को शनिवार रात दिल्ली से गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में पुलिस को अंकुश से कई अहम जानकारियां मिली है. अंकुश मंगल का पुराना आपराधिक इतिहास भी रहा है.

आगरा में सख्ती पर दिल्ली भागा था: आरोपी अंकुश 2007 में बोदला के करकुंज में किराए पर रहता था, जहां से उसने सट्टे की दुनिया में कदम रखा. धीरे-धीरे सट्टे के कारोबार का वह बेताज बादशाह बन गया. उसने इस काम से बेहिसाब संपत्ति और पैसा इकट्ठा किया. लेकिन, पूर्व में सट्टा किंग श्याम बोरा की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अन्य सट्टा माफ़ियाओं तक पहुंच गयी. उस लिस्ट में अंकुश मंगल का भी नाम था. जिसके चलते अंकुश आगरा से पलायन कर दिल्ली से अपना अवैध कारोबार ऑपरेट करने लगा.

दुबई की वेबसाइट से सट्टेबाजी:आरोपी अंकुश मंगल और उसके साथी दुबई की एक बेबसाइट के सहारे ऑनलाइन सट्टे का काम कर रहे थे. पैसों के लेनदेन के लिए एक सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते थे.जिसके चलते आरोपी पुलिस की नज़र से बचे हुए थे. लेकिन आगरा पुलिस की कड़ी कार्यवाही के चलते अंकुश मंगल बच नही सका. पुलिस ने अंकुश मंगल सहित अन्य 6 सट्टेबाजों के खिलाफ गैंगस्टर्स एक्ट की कार्यवाही की है.जिसके बाद इस काम से जुड़े सट्टा माफ़ियाओं में खलबली मची हुई है.

एसएसपी सुधीर कुमार सिंह जानकारी देते हुए

इसे भी पढ़े-फर्जी मार्कशीट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़

सट्टे से बनाई बेहिसाब संपत्ति:पुलिस ने सट्टा माफ़िया अंकुश मंगल की संपत्ति की जांच की है. इसमें अकुंश के पास प्लॉट, मकान और लग्जरी गाड़ियां हैं. इसके अलावा अंकुश मंगल ने अपनी पत्नी, मां और दोस्तों, रिश्तेदारों के नाम पर भी संपत्ति बनाई है. अब पुलिस उस संपत्ति को कुर्क करने की कार्यवाही में जुटी है. जल्द ही पुलिस प्रशासन के आदेश के बाद सट्टा माफ़िया अंकुश मंगल की संपत्ति कुर्क करेगी.



अंकुश के साथियों के पीछे पुलिस:एसएसपी सुधीर कुमार सिंह के अनुसार अंकुश मंगल के अवैध कारोबार की जड़ें बहुत गहरी हैं. दिल्ली, हरियाणा के अलावा उत्तर प्रदेश में कई जगह अकुंश मंगल का सट्टे का कारोबार फैला हुआ है. पुलिस का कहना है कि कई सफेदपोश लोग भी अंकुश के अवैध कारोबार में शामिल हैं. उनकी लिस्ट भी तैयार की जा रही है. वहीं, अंकुश के अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित कर दी गई है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप



ABOUT THE AUTHOR

...view details