उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार पुलिसकर्मी की मौत, दो घायल - आगरा सड़क दुर्घटना

यूपी के आगरा में मिनी ट्रक और बाइक में जबरदस्त टक्कर हो गई. हादसे में बाइक सवार एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई और दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल युवकों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सड़क दुर्घटना में पुलिसकर्मी की मौत.

By

Published : Sep 24, 2019, 10:20 PM IST

आगरा:किरावली फतेहपुर सीकरी मार्ग स्थित कोरई टोल प्लाजा के समीप एक मिनी ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया. घटनास्थल पर ही बाइक सवार पुलिसकर्मी की मौत हो गई. दुर्घटना में दो अन्य युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों को जिले के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सड़क दुर्घटना में पुलिसकर्मी की मौत.

पुलिसकर्मी की मौत से गांव में कोहराम

  • थाना अछनेरा के गांव अरदाया निवासी रोहित पुत्र रामबाबू उम्र 22 वर्ष यूपी पुलिस में कार्यरत था.
  • रोहित कुछ दिन पहले ही कानपुर से गांव अरदाया अवकाश पर आया था.
  • रोहित अपनी बहन को बाइक से छोड़ने फतेहपुर सीकरी के गांव बरनामई गया था.
  • बहन को छोड़ कर रोहित अपने मामा के बेटे और अपने एक अन्य रिश्तेदार के साथ वापस लौट रहा था.
  • कौरई स्थित टोल प्लाजा से तीव्र गति से आ रही एक मिनी ट्रक ने बाइक सवार युवकों को अपनी चपेट में ले लिया.
  • सड़क दुर्घटना में पुलिसकर्मी रोहित की मौके पर मौत हो गई.
  • दुर्घटना में वीरेन्द्र और कपिल गम्भीर रूप से घायल हो गए.
  • घायलों को इलाज के लिए रैनवो अस्पताल में भर्ती कराया है.

इसे भी पढ़ें:-आगरा: एक ही गांव में चोरी की 2 वारदात से पुलिस के फूंल हाथ-पांव

रोहित के पिता रामबाबू और मां की कई साल पूर्व मौत हो चुकी हैं. एक भाई की कई साल पूर्व मौत हो गई थी. मृतक के परिवार में दो बहनों के अलावा अन्य कोई सदस्य जीवित नहीं हैं.
बलवीर सिंह, मृतक के परिजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details