आगरा: फतेहपुर सीकरीजिले के थाना क्षेत्र के गांव दूरा में बिजली पोल से चिपकर एक युवक की जान चली गई. गुस्साएं ग्रामीणों ने फतेहपुर सीकरी से दूरा गांव तक जाने वाले रोड पर शव रखकर जाम लगा दिया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. साथ ही मृतक युवक के परिजनों की सहायता राशि दी.
एक दिन पहले ही गांव लौटा था युवक
दरअसल, फतेहपुर सीकरी ब्लॉक के गांव दूरा फीडर की लाइन बीते शनिवार को जल चुकी थी. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी बिजली घर को दी, लेकिन कर्मचारियों ने इस पर ध्यान नहीं दिया. आपको बता दें कि छत्रपाल बेटा शोभाराम शनिवार की शाम ही मुंबई से मजदूरी करके गांव आया था. छत्रपाल सुबह उठकर जब वो अपने घर से बाहर निकला तो पास के ही खंभे से चिपक कर करंट से झुलस गया. आनन-फानन में युवक को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने पोस्टमार्ट के लिए भेजा शव
युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि युवक के दो छोटे बच्चे हैं. गुस्साए ग्रामीणों ने युवक के शव को रोड पर रखकर दूरा फतेहपुर सिकरी मार्ग पर जाम लगा दिया. सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गई. प्रशासन ने युवक के परिजनों को ₹5,00,000 की सहायता राशि का चेक दिया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.