आगराः जनपद के थाना जैतपुर के अंतर्गत बाह कचौरा मार्ग पर नहटोली गांव के पास कमतरी मोड़ पर एक अनियंत्रित मैक्स गाड़ी ने बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित मैक्स सड़क किनारे बने मकान के शौचालय से टकरा गई. वहीं हादसे में बाइक पर सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. पीछे बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. मैक्स गाड़ी में सवार तीन लोग गंभीर घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
बता दें बुधवार को बाइक सवार हरिओम बघेल पत्नी रामा देवी के साथ कमतरी चौबेपुरा रिश्तेदार की मौत पर फेरा करने जा रहे थे. तभी अचानक बाह की तरफ से आ रही अनियंत्रित मैक्स ने बाइक में टक्कर मार दी. अनियंत्रित मैक्स सड़क किनारे बने मकान के शौचालय में जा घुसी. वहीं बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं पीछे बैठी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई.