उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सड़क हदासे में पति की मौत, पत्नी गंभीर रुप से घायल - सड़क हादसा न्यूज

आगरा जनपद के थाना जैतपुर क्षेत्र में अनियंत्रित मैक्स गाड़ी ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिससे मैक्स गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने मकान के शौचालय में जा घुसी. वहीं हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई. जबकि महिला सहित तीन अन्य लोग गंभीर रुप से घायल हो गए.

सड़क हादसे में युवक की मौत.
सड़क हादसे में युवक की मौत.

By

Published : Dec 9, 2020, 9:48 PM IST

आगराः जनपद के थाना जैतपुर के अंतर्गत बाह कचौरा मार्ग पर नहटोली गांव के पास कमतरी मोड़ पर एक अनियंत्रित मैक्स गाड़ी ने बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित मैक्स सड़क किनारे बने मकान के शौचालय से टकरा गई. वहीं हादसे में बाइक पर सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. पीछे बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. मैक्स गाड़ी में सवार तीन लोग गंभीर घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

बता दें बुधवार को बाइक सवार हरिओम बघेल पत्नी रामा देवी के साथ कमतरी चौबेपुरा रिश्तेदार की मौत पर फेरा करने जा रहे थे. तभी अचानक बाह की तरफ से आ रही अनियंत्रित मैक्स ने बाइक में टक्कर मार दी. अनियंत्रित मैक्स सड़क किनारे बने मकान के शौचालय में जा घुसी. वहीं बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं पीछे बैठी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई.

मैक्स गाड़ी के मकान में घुसने से उसमें बैठे तीन लोग नानक चंद, छविराम, सुनहरी लाल, निवासी रंजीत पुरा थाना नसीरपुर फिरोजाबाद गंभीर रूप से घायल हो गए. ग्रामीणों ने तत्काल घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला सहित तीन अन्य घायलों को एंबुलेंस द्वारा इलाज के लिए सीएचसी केंद्र बाह में इलाज के लिए भर्ती कराया.

बाइक सवार युवक हरिओम बघेल की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. आक्रोशित परिजनों एवं ग्रामीणों ने सड़क मार्ग को जाम कर दिया. पुलिस के कार्रवाई के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम को खोला. वहीं पुलिस द्वारा मृतक युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details