आगरा:जनपद के जैतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुकुटपुरा गांव में एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई. युवक की मौत होने से परिजनों में कोहराम मच गया. मिली जानकार के अनुसार, शुक्रवार को मुकुटपुरा गांव निवासी प्रभु सिंह की करंट लगने से मौत हो गई. प्रभु सिंह अपने घर में लगे बिजली के बोर्ड को ठीक कर रहा था, उसी दौरान यह हादसा हो गया.
बिजली का बोर्ड ठीक कर रहा था युवक, करंट लगने से हुई मौत - आगरा खबर
ताजनगरी के जैतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुकुटपुरा गांव में एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई. मृतक अपने घर में लगे बिजली के बोर्ड को ठीक कर रहा था, उसी दौरान यह हादसा हो गया.
![बिजली का बोर्ड ठीक कर रहा था युवक, करंट लगने से हुई मौत सांकेतिक इमेज](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10337041-1015-10337041-1611306001154.jpg)
सांकेतिक इमेज
परिजनों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई. ग्रामीणों ने गंभीर हालत में प्रभु सिंह को इलाज के लिए बाह के सीएचसी में भर्ती कराया. सीएचसी में इलाज के दौरान प्रभु सिंह की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.