उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अनियंत्रित सेंट्रो कार ने अधेड़ को रौंदा, रास्ते में हुई मौत - अनियंत्रित सेंट्रो कार ने अधेड़ को रौंदा

यूपी के आगरा में मंगलवार रात एक सेंट्रो कार ने एक अधेड़ को रौंद दिया. इलाज के लिए ले जाते समय घायल की मौत हो गई. पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लेकर परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

अनियंत्रित सेंट्रो कार ने अधेड़ को रौंदा
अनियंत्रित सेंट्रो कार ने अधेड़ को रौंदा

By

Published : Jun 9, 2021, 8:25 AM IST

आगरा: जनपद के थाना बसई अरेला क्षेत्र के अंतर्गत गांव मानिकपुरा पेट्रोल पंप के सामने आगरा-बाह मार्ग(agra-bah road) पर हादसा (road accident) हो गया. यहां सड़क किनारे पशुओं को चारा डाल रहे श्री भगवान उर्फ पप्पू को एक कार ने रौंद दिया. जिसके बाद घायल श्री भगवान उर्फ पप्पू को इलाज को लिए ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई. पप्पू की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया.

अनियंत्रित सेंट्रो कार ने व्यक्ति को रौंदा
थाना बसई अरेला क्षेत्र के अंतर्गत गांव मानिकपुरा निवासी श्री भगवान उर्फ पप्पू पुत्र हरिबक्श (45 वर्ष) मंगलवार की रात करीब 9 बजे गांव के पास पेट्रोल पंप के सामने आगरा-बाह मार्ग(agra-bah road) पर पशुओं को चारा डालने गया था. तभी ट्रक को बचाते समय एक सेंट्रो कार अनियंत्रित हो गई. अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे खड़े श्री भगवान को रौंद दिया. जिससे श्री भगवान गंभीर रूप से घायल हो गया. उसकी चीख-पुकार सुनकर परिजन और ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए. इस दौरान लोगों ने भाग रहे सेंट्रो कार और चालक को घेराबंदी कर पकड़ लिया और घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल परिजनों की मदद से श्री भगवान को एंबुलेंस द्वारा इलाज के लिए आगरा भेजा. इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में श्री भगवान की मौत हो गई. मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया.

ग्रामीणों ने लगाया जाम.

आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया जाम

इस हादसे से आक्रोशित परिजनों एवं ग्रामीणों ने एकत्रित होकर गांव के पास आगरा-बाह मार्ग पर जाम(people blocked the road) लगा दिया. जाम की सूचना पाकर उपजिलाधिकारी बाह अब्दुल बासित पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया.इस पर परिजन और ग्रामीण कार्रवाई और मुआवजे की मांग पर अड़ गए. काफी देर बाद उपजिलाधिकारी द्वारा परिजनों को कार चालक के खिलाफ कार्रवाई करने और सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता दिलाए जाने का आश्वासन देने के बाद परिजन एवं ग्रामीण शांत हुए.

सेंट्रो कार ने रौंदा.

इसे भी पढ़ें-कानपुर सड़क हादसे में 17 की मौत, मोदी शाह ने जताया दुख

दर्ज हुआ मुकदमा

पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लेकर परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया.

परिजनों में मचा कोहराम.

ABOUT THE AUTHOR

...view details