आगरा:जिले में तेज रफ्तार डंपर ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी. हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रो कर बुला हाल है.
राजस्थान के रूपवास थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम को भरतपुर-धौलपुर राजमार्ग 123 पर खानुआ पुल के पास रूपवास की ओर तेज रफ्तार डंपर आ रहा था. वहीं, सामने से आ रहे दो बाइक सवार को टक्कर मार दी. इससे दोनों घायल हो गए. दोनों में से एक आगरा के अंगूठी गांव का निवासी परम और दूसरा दीपक रिश्तेदारी में रूपवास जा रहे थे. उसके बाद दो और बाइक सवार राजस्थान के सैपऊ निवासी शुभम और आगरा के खेरागढ़ निवासी अंकित को डंपर ने कुचल दिया. इससे अंकित की मौके पर ही मौत हो गई. ये दोनों बाइक सवार भरतपुर जा रहे थे.