उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अज्ञात वाहन की चपेट में आये दो बाइक सवार, एक की मौत - agra latest news in hindi

आगरा में दो बाइक सवारों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर. हादसे में एक मौके पर हुई मौत दूसरा घायल अस्पताल में भर्ती. दोनों चचेरे भाई काम से घर जा रहे थे वापस. जिले के थाना बाह क्षेत्र के आगरा-बाह मुख्य मार्ग पर फरेरा तिराहे की घटना.

etv bharat
एक की मौत

By

Published : Mar 10, 2022, 9:20 AM IST

आगरा: जिले से एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है, जहां एक अज्ञात वाहन ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी. इससे एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दूसरा भाई घायल हो गया है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना जनपद के थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत आगरा-बाह मुख्य मार्ग पर स्थिति फरेरा तिराहे की है.

थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत आगरा-बाह मुख्य मार्ग पर स्थिति फरेरा तिराहे का मामला है. जहां एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो चचेरे भाईयों को रौंद दिया. दोनों में से एक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं, दूसरे घायल भाई को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती करवा दिया है. मृतक सुरेंद्र फरैरी होलीपुरा थाना बाह से अपने चचेरे भाई विनोद के साथ बाइक से काम कर वापस लौट रहे थे. तभी बुधवार को रास्ते में फरेरा तिरहे के पास यह हादसा हो गया.



यह भी पढ़ें: फर्जी IPS बन लोगों से रौब झाड़ना युवक को पड़ा महंगा, हुआ गिरफ्तार

घटना के बाद राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल विनोद को सीएचसी केंद्र बाह में भर्ती कराया. जहां से युवक की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने रेफर कर दिया. वहीं, पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही परिजनों को मामले की सूचना मिलते ही कोहराम मच गया. मृतक के दो बेटे और दो बेटियां हैं. मृतक सुरेंद्र मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details