आगरा: जिले से एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है, जहां एक अज्ञात वाहन ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी. इससे एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दूसरा भाई घायल हो गया है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना जनपद के थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत आगरा-बाह मुख्य मार्ग पर स्थिति फरेरा तिराहे की है.
थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत आगरा-बाह मुख्य मार्ग पर स्थिति फरेरा तिराहे का मामला है. जहां एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो चचेरे भाईयों को रौंद दिया. दोनों में से एक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं, दूसरे घायल भाई को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती करवा दिया है. मृतक सुरेंद्र फरैरी होलीपुरा थाना बाह से अपने चचेरे भाई विनोद के साथ बाइक से काम कर वापस लौट रहे थे. तभी बुधवार को रास्ते में फरेरा तिरहे के पास यह हादसा हो गया.