आगरा: जिले में देर रात अज्ञात हमलावरों ने युवक पर फायरिंग कर दी, जिससे युवक के हाथ मे गोली लग गयी. बताया जा रहा है कि फायरिंग बेकरी संचालक पर की गई थी, लेकिन गोली ग्राहक को लग गई. पुलिस ने तीन लोगों को चिन्हित कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.
आगराः दुकानदार पर बदमाशों ने की फायरिंग, ग्राहक घायल
यूपी के आगरा जिले में बाइक सवार अज्ञात बदमाशों की फायरिंग में एक युवक घायल हो गया. बताया जा रहा है कि युवक एक दुकान पर खड़ा था और वहां पर फायरिंग हुई, जिसमें वह घायल हो गया.
दुकानदार सौरभ ने गोली मारने का आरोप राहुल गुर्जर और रोहित पर लगाया है. गोली की आवाज सुनकर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और दुकानदार ने इस घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल मनोज शर्मा को जिला अस्पताल भेज दिया. पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
मामले में एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद का कहना है कि आपसी रंजिश में फायरिंग हुई थी, जिसमें दुकान पर खड़ा ग्राहक घायल हुआ है. तीन लोग चिन्हित किये गए हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.