आगरा: जिले के थाना शमसाबाद क्षेत्र के बड़ा गांव के पास दूध के टैंकर में अनियंत्रित कार घुस गई. हादसे में कार चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर टैंकर चालक की तलाश शुरू कर दी है.
बड़ा गांव के पास टैंकर में घुसी कार, चालक की मौत - युवक की मौत
यूपी के आगरा में दूध के टैंकर में अनियंत्रित कार घुस गई. इस हादसे में कार चालक की मौत हो गई. दुर्घटना के बाद टैंकर चालक मौके से भाग गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दूध के टैंकर में फंस गई कार
घटना गुरुवार रात शमसाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत आगरा मार्ग स्थित बड़ा गांव की है. देर रात दूध के टैंकर में एक कार घुस गई. इस दौरान कार दूध के टैंकर में फंस गई. बताया जा रहा है कि हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई. कार चालक की पहचान राहुल निवासी राजपुर के रूप में हुई है. हादसे के बाद टैंकर चालक मौके से भाग गया. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच कर रही है.
थानाध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने बताया कि सड़क हादसे की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे थे. एक कार दूध के टैंकर में बुरी तरह फंसी हुई थी. कार को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक युवक की मौत हो गई है.