उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिनदहाड़े बुलेट सवार बदमाशों ने फाइनेंस कर्मी से की एक लाख की लूट - आगरा की खबरें

आगरा में बुलेट सवार बदमाशों ने फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से एक लाख 10 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए.

etv bharat
आगरा में बुलेट सवार बदमाशों ने शिखर बेल स्टार माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से की लूट

By

Published : Aug 4, 2022, 10:56 PM IST

आगराः जनपद के एत्मादपुर विधान सभा क्षेत्र स्थित झरना नाले के समीप बुलेट सवार बदमाशों एक लाख रुपये से अधिक लूट की घटना को अंजाम दिया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

छलेसर क्षेत्र में स्थित शिखर बेल स्टार माइक्रो फाइनेंस कंपनी आगरा में कार्यरत प्रमोद कुमार एत्मादपुर क्षेत्र से कंपनी के किश्त का कलेक्शन करके आगरा जा रहे थे. अचानक झरना नाला के समीप बुलेट सवार दो बदमाशों ने प्रमोद की बाइक के बराबर में अपनी बुलेट लगा दी. इसके बाद तमंचा दिखाकर रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए. फाइनेंस कर्मी प्रमोद ने पुलिस को बताया कि उसने क्षेत्र से एक लाख दस हजार रुपए का कलेक्शन किया था. जो कि बैग में रखे थे, जिसे बदमाश लूट कर फरार हो गए हैं.

यह भी पढ़ें-चेलों ने ही की थी किन्नर मुस्कान की हत्या, लाखों रुपये और गहने देखकर बिगड़ गई थी नीयत
सूचना पर थाना पुलिस के साथ-साथ क्षेत्राधिकारी रवि गुप्ता भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने हाईवे पर नाकाबंदी कर चेकिंग शुरू कर बदमाशों को पकड़ने के प्रयास कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details