आगराः गांव नाउ की सराय में मंगलवार शाम तेज तूफान से निर्माणाधीन मकान की दीवार गिर गई. इस दुर्घटना में एक मासूम की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में मरने वाली मासूम के पिता भी शामिल हैं. हादसे की सूचना पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से एक मासूम की मौत. तूफानी हवा से गिरी दीवार थाना खंदौली के गांव नाउ की सराय बंबा तीस फीट रोड पर मंगलवार शाम को मुख्तार सिंह के निर्माणाधीन मकान की दीवार गिर गई. हादसा तेज तूफान आने के कारण हुआ. दीवार के मलबे में एक मासूम सहित तीन लोग दब गए. इनमें से मासूम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.घायल बच्चों को ग्रामीणों ने आगरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है.
दीवार के मलबे में दबकर मुस्कान पुत्री लल्लू उम्र 6 की मौके पर ही मौत हो गई. मुस्कान की मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया. हादसे में मुस्कान के पिता लल्लू पुत्र जुम्मा और आसिफ पुत्र अजीज उम्र 18 वर्ष घायल हो गए. तेज तूफान में निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने की सूचना पर स्थानीय पुलिस और तहसील स्तर के अधिकारी मौके पर पहुंच गए.