उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: यमुना में नहाने गए चार दोस्त डूबे, एक की मौत - आगरा समाचार

आगरा के तीर्थ बटेश्वर में दर्शन करने आए चार युवक यमुना नदी में नहाते समय गहरे पानी में डूब गए. जिनमें से दो युवकों को गोताखोरों ने बचा लिया. जबकि एक युवक का शव मिला है. एक की तालाश अभी जारी है.

यमुना में नहाने गए चार दोस्त डूबे.

By

Published : Jul 15, 2019, 12:23 PM IST

आगरा: जिले के बाह थाना क्षेत्र के तीर्थ बटेश्वर में भोलेनाथ के दर्शन करने आए चार दोस्त यमुना नदी में नहाते समय नदी के गहरे पानी में डूब गए. चीख-पुकार सुनकर स्थानीय गोताखोरों ने दो युवकों को समय रहते बचा लिया. वहीं दो युवक लापता हो गए. जिसमें से एक युवक का शव मिल गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की म9दद से का लापता युवक की तलाश कर रही है.

मामले की जानकारी देता बचाया गया युवक.

क्या है पूरा मामला

  • थाना पिढौरा क्षेत्र के गांव पिढौरा के निवासी अंकित, रोहित, राहुल और अजय बटेश्वर में आए थे.
  • तीर्थ बटेश्वर में दर्शन करके चारों यमुना नदी में नहाने चले गए.
  • नहाते समय चारों युवक नदी के गहरे पानी में डूबने लगे.
  • स्थानीय गोताखोरों ने मौके पर रोहित और अंकित को बचा लिया.
  • अजय और राहुल लापता बताए गए जबकि राहुल का शव मिल गया है.
  • सूचना पर पहुंची पुलिस का लापता युवक की तलाश में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details