उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: सड़क हादसे में एक की मौत, सात घायल - बस और ईको गाड़ी की भिड़ंत

यूपी के आगरा जिले में एक बस और ईको गाड़ी में टक्कर हो गई. हादसे में ईको गाड़ी सवार एक शख्स की मौत हो गई. वहीं सात सवारियां घायल हो गई हैं. सभी घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है.

बस और ईको गाड़ी की भिड़ंत
बस और ईको गाड़ी की भिड़ंत

By

Published : Sep 26, 2020, 8:05 PM IST

आगरा: जिले के मलपुरा थाना क्षेत्र में जगनेर रोड पर शनिवार शाम एक स्लीपर बस और ईको गाड़ी में आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इसमें ईको गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. हादसे में ईको गाड़ी में सवार एक शख्स की मौत हो गई, जबकि सात सवारियां घायल हो गई हैं. सभी घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद बस को छोड़कर चालक फरार हो गया.

हादसा जिले के बरारा नहर पर हुआ है.‌ आगरा से एक ट्रैवल्स की स्लीपर बस 20 सवारियों को लेकर जयपुर जा रही थी. बस जगनेर रोड से न्यू दक्षिणी बाईपास की ओर जा रही थी. जगनेर की ओर से आ रही ईको गाड़ी में 12 से अधिक लोग सवार थे. हादसे में ईको गाड़ी के परखच्चे उड़ गए.‌ आनन-फानन में लोगों ने ईको गाड़ी में फंसी सवारियों को बाहर निकाला.

एसओ मलपुरा अनुराग शर्मा ने बताया कि हादसे में ईको गाड़ी सवार एक शख्स की मौत हुई है, जिसकी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं सात अन्य लोग भी घायल हुए हैं. उन्हें एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. स्लीपर बस का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था. इसलिए जयपुर की सवारियों को दूसरी बस में बैठाकर रवाना किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details