आगरा: जिले के सैंया थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर बाइक सवार भाई-बहन को एक तेज रफ्तार डंफर ने टक्कर मार दी. इस हादसे में भाई गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि बहन की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बेकाबू डंफर ने बाइक में मारी टक्कर
घटना बुधवार दोपहर करीब एक बजे के थाना सैंया क्षेत्र में सैंया-इरादत नगर मार्ग पर गांव रजपुरा के पास की है. बाइक सवार 27 वर्षीय मानवेंद्र सिंह अपनी 22 वर्षीय बहन सोनिया और एक साल की मासूम बच्ची जाह्नवी को अपने साथ बाइक से लेकर कहीं से आ रहा था. इस दौरान एक बेकाबू डंफर ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी. डंफर की टक्कर से भाई-बहन और बच्ची तीनों सड़क पर गिर गए. डंफर का पहिया सोनिया के पेट और सिर के ऊपर से निकल गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल भेजा
हादसे की सूचना पर पुलिस पहुंच गई और एंबुलेंस बुलवाकर घायल मानवेंद्र को उपचार के लिए आगरा भेज दिया. वहीं मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.