उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: सड़क हादसे में एक की मौत, चार बाराती घायल - आगरा में हादसे में बाराती घायल

आगरा में ट्रैक्कर और मिनी ट्रक की मंगलवार रात भिड़ंत हो गई. इसमें पांच बाराती घायल हो गए. घायलों को सीएससी ले जाया गया, जहां से इनको आगरा रेफर कर दिया गया. उपचार के दौरान एक की मौत हो गई.

आगरा
आगरा

By

Published : May 4, 2022, 11:16 AM IST

आगरा: जिले की खेरागढ़ तहसील क्षेत्र में मंगलवार रात हादसे में पांच बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी खेरागढ़ भेजा. गंभीर चोटों के कारण चिकित्सकों ने आगरा रेफर कर दिया. उपचार के दौरान एक ने दम तोड़ दिया.

हादसा देर रात खेरागढ़ थाना क्षेत्र के कागारौल मार्ग स्थित विद्युत सब स्टेशन के पास हुआ. खेरागढ़ के नगला उदैया से बारात फतेहपुर सीकरी के नगर गांव गई थी. इसमें शामिल होने के लिए एक मिनी ट्रक से बाराती जा रहे थे. अचानक से एक ट्रैक्टर और बारातियों से भरी मिनी ट्रक की भिड़ंत हो गई. इसमें नगला उदैया निवासी किशन सिंह (65) उर्फ सलैया, लखन (18), राजवीर (19), दाऊदयाल (21) और धीरज (17) गंभीर रूप से घायल हो गए.

यह भी पढ़ें:आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर ट्रक ने टूरिस्ट बस में मारी टक्कर, दो श्रद्धालुओं की मौत

हादसे से चीख-पुकार मच गई. ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को घटनास्थल से भगा ले गया. घटना की जानकारी पर थाना पुलिस पहुंची और घायलों को सीएचसी खेरागढ़ ले गई. सीएचसी खेरागढ़ में चिकत्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को आगरा रेफर कर दिया. यहां उपचार के दौरान लखन पुत्र पंचम सिंह की मौत हो गई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details