आगरा: जिले की खेरागढ़ तहसील क्षेत्र में मंगलवार रात हादसे में पांच बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी खेरागढ़ भेजा. गंभीर चोटों के कारण चिकित्सकों ने आगरा रेफर कर दिया. उपचार के दौरान एक ने दम तोड़ दिया.
हादसा देर रात खेरागढ़ थाना क्षेत्र के कागारौल मार्ग स्थित विद्युत सब स्टेशन के पास हुआ. खेरागढ़ के नगला उदैया से बारात फतेहपुर सीकरी के नगर गांव गई थी. इसमें शामिल होने के लिए एक मिनी ट्रक से बाराती जा रहे थे. अचानक से एक ट्रैक्टर और बारातियों से भरी मिनी ट्रक की भिड़ंत हो गई. इसमें नगला उदैया निवासी किशन सिंह (65) उर्फ सलैया, लखन (18), राजवीर (19), दाऊदयाल (21) और धीरज (17) गंभीर रूप से घायल हो गए.