उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस ने ऑटो में मारी टक्कर, चालक की मौत, 4 घायल - Agra latest news

आगरा में बस ने ऑटो में टक्कर मार दी. हादसे में ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, ऑटो में सवार चार सवारियां घायल हो गईं.

etv bharat
आगरा सड़क हादसा

By

Published : Oct 23, 2022, 8:13 PM IST

आगराः हरी पर्वत थाना क्षेत्र में रविवार को अज्ञात बस चालक ने एक ऑटो को रौंद दिया. हादसे में ऑटो चालक की मौके पर मौत हो गई और सांवरिया गंभीर रूप से घायल हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल सवारियों को अस्पताल में भर्ती कराया और ऑटो चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, लंगड़े की चौकी के अंतर्गत वाटर वर्क्स चौराहे के पास एक बस ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. बस की टक्कर से ऑटो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और ऑटो चालक विष्णु पुत्र भूप सिंह निवासी बोदला की मौके पर ही मौत हो गई.

वहीं, ऑटो में बैठी शीला देवी (34), उनकी बेटी विजयलक्ष्मी (13), रेलवे कर्मचारी बृजभूषण (36) और उनका बेटा जयदीप (11) बुरी तरह से घायल हो गए. घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.

पढ़ेंः हमीरपुर और झांसी में भीषण सड़क हादसा, 7 लोगों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details