उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

आगराः श्रमदान कर छात्राओं ने दिया फिट इंडिया का संदेश

By

Published : Jan 19, 2020, 8:30 AM IST

यूपी के आगरा में शनिवार को 200 छात्राओं ने श्रमदान कर फिट इंडिया का संदेश दिया. माता भगवती राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत एक दिवसीय शिविर में श्रमदान किया गया.

etv bharat
nss camp

आगराः एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र के आंवलखेड़ा स्तिथ माता भगवती राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया. शिविर शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा फिट इंडिया के तहत किया गया. इस दौरान स्वयं सेविकाओं ने व्यायाम एवं योग के साथ श्रमदान किया. व्यायाम एवं योग के द्वारा शरीर को ऊर्जावान एवं स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए प्राचार्य डॉ. यशपाल चौधरी ने स्वयंसेवकों को प्रेरित किया.

एक दिवसीय शिविर का आयोजन.

दो छात्राओं को किया गया सम्मानित
इस कार्यक्रम में सीमा शर्मा और उपासना पचौरी को सम्मानित भी किया गया. गुजरात में हुए एनआईसी कैंप में सीमा शर्मा ने 10 राज्यों की टीम के बीच उत्तर प्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व करने में सफलता प्राप्त कर चुकी हैं. वहीं उपासना पचौरी ने युवोत्सव कार्यक्रम में प्रदेश की टीम में सहभागिता कर चुकी हैं. इन दोनों छात्राओं को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. यश पाल चौधरी और सभी स्टाफ के द्वारा बधाई दी गई.

श्रमदान से ग्रामीणों को किया गया जागरूक
भारत सरकार के इस युवा कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक डॉ. अनीता, डॉ. मनोरमा यादव, डॉ. उमेश कुमार शाक्य एवं डॉ सुरेंद्र कुमार ने उपस्थित स्वयंसेवियों का उत्साहवर्धन किया. छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर में श्रमदान कर समस्त ग्राम वासियों को अपने कार्य करने के प्रति जागरूक किया. कार्यक्रम का संचालन डॉ. शुभा सिंह और डॉ. उमेश कुमार शाक्य द्वारा किया गया.

यह भी पढ़ेंः-जानें आपके शहर में आज क्या हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details