आगराः एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र के आंवलखेड़ा स्तिथ माता भगवती राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया. शिविर शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा फिट इंडिया के तहत किया गया. इस दौरान स्वयं सेविकाओं ने व्यायाम एवं योग के साथ श्रमदान किया. व्यायाम एवं योग के द्वारा शरीर को ऊर्जावान एवं स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए प्राचार्य डॉ. यशपाल चौधरी ने स्वयंसेवकों को प्रेरित किया.
दो छात्राओं को किया गया सम्मानित
इस कार्यक्रम में सीमा शर्मा और उपासना पचौरी को सम्मानित भी किया गया. गुजरात में हुए एनआईसी कैंप में सीमा शर्मा ने 10 राज्यों की टीम के बीच उत्तर प्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व करने में सफलता प्राप्त कर चुकी हैं. वहीं उपासना पचौरी ने युवोत्सव कार्यक्रम में प्रदेश की टीम में सहभागिता कर चुकी हैं. इन दोनों छात्राओं को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. यश पाल चौधरी और सभी स्टाफ के द्वारा बधाई दी गई.