आगरा:ताजनगरी में कोरोना संक्रमण के चलते अस्थमा रोगी की मौत हो गई. आगरा में कोरोना से यह 148वीं मौत है. इसके साथ ही जिले में गुरुवार को 68 संक्रमित मिले हैं, जिसमें चिकित्सक और अन्य लोग शामिल हैं. जिले में अब संक्रमितों का आंकड़ा 7,512 पहुंच गया है, सभी संक्रमित का उपचार शुरू कर दिया गया है.
आगरा में कोरोना संक्रमण से 148वीं मौत, दो चिकित्सक सहित 68 नए मरीज मिले - कोरोना संक्रमित की मौत
उत्तर प्रदेश के आगरा में एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गई. मृतक अस्थमा का रोगी था. इसके अलावा ताजनगरी में 68 नए संक्रमित भी मिले हैं. इसी के साथ जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7,512 पहुंच गई है.
आगरा डीएम प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि गुरुवार को ट्रांस यमुना निवासी 58 वर्षीय संक्रमित अस्थमा रोगी की मौत हुई है. मृतक मधुमेह रोगी था, उसे सांस लेने में तकलीफ होने पर एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. जांच में कोरोना की पुष्टि हुई, मगर गंभीर हालत में संक्रमित को वेंटिलेटर पर रखा गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
2.80 लाख की सैंपलिंग
इसके अलावा आगरा में गुरुवार को 68 नए संक्रमित भी मिले हैं. जिसके बाद अब कुल संक्रमितों की संख्या 7,512 हो गई है. जिले में अभी तक 6913 संक्रमित ठीक हो चुके हैं. जबकि 451 संक्रमित एक्टिव हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. जिले में अभी तक 2.80 लाख से अधिक लोगों के सैंपल कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. गुरुवार को जालमा के दो, एसएन मेडिकल कॉलेज के एक कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वाहनों के दो वर्कशाप के सात कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई.
ताजनगरी में एक बार फिर कोरोना संक्रमण रफ्तार पकड़ता जा रहा है. गुरुवार को 61 नए संक्रमित मिलने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. पहले ही जानलेवा कोरोना संक्रमण रोकने में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग नाकाम साबित हो रहा है.