आगरा:जिले के थाना जगनेर क्षेत्र में राजस्थान की ओर से आने वाले वाहनों से धमकी देकर वसूली करने के आरोप में एक व्यक्ति को सोमवार सुबह पुलिस ने पकड़ लिया. पकड़े गए अभियुक्त को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
धमकी देकर गाड़ियों से वसूली करने पर एक दबोचा - आगरा में अवैध वसूली में एक गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में पुलिस ने अवैध वसूली के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
अवैध वसूली के आरोप में पकड़ा
जगनेर प्रभारी निरीक्षक कुशलपाल सिंह ने बताया कि बटवा उर्फ भूपेंद्र पुत्र राजाराम निवासी सरेंदी थाना जगनेर को सोमवार सुबह करीब सात बजे भरतपुर धौलपुर हाईवे पर धौलपुर से भरतपुर की ओर आने वाले गिट्टी व डस्ट की गाड़ियों से धमकी देकर जबरन पैसे लेकर निकालने के आरोप में दबोच लिया. पुलिस ने बताया कि बीते कई दिनों से उन्हें खबर मिल रही थी कि सरेंधी का एक युवक राजस्थान की ओर से आने वाले वाहनों को आगे निकलने के एवज में वाहन चालकों को धमकाकर अवैध रूप से वसूली कर रहा है.
गिट्टी से भरे ट्रक से वसूल रहा था रुपये
ट्रक चालक धर्मवीर पुत्र सुल्तान निवासी वगजपुरा थाना दिहोली जिला धौलपुर राजस्थान, जिसके ट्रक में गिट्टी भरी थी, से धमकी देकर रुपये लेते हुए आरोपी बटवा उर्फ भूपेंद्र को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया.
इसे भी पढ़ेंः कोविड-19 वैक्सीन की ग्लोबल टेंडर की तारीख 31 मई तक बढ़ी
ट्रक को सीज करके उच्चाधिकारियों को भेजी रिपोर्ट
थाना पुलिस ने बताया कि गिट्टी से भरी गाड़ी नंबर आरजे 11 जीबी 7338 को सीज करके उसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जा रही है. गाड़ी को सीज कर दिया गया है. संबंधित विभाग को कार्य हेतु रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है.