उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा लूट कांड: पुलिस मुठभेड़ में बदमाश घायल, 9 लाख बरामद - आगरा ताजा समाचार

बीते दिनों आगरा में हुई लूट मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 09 लाख रुपये बरामद कर लिए हैं. पुलिस ने रविवार की रात एक बदमाश से मुठभेड़ करते हुए 09 लाख रुपये बरामद किए. वहीं इस मुठभेड़ के दौरान बदमाश भी घायल हो गया, जिसका इलाज कराया जा रहा है.

9 लाख रुपये बरामद.
9 लाख रुपये बरामद.

By

Published : Dec 28, 2020, 11:13 AM IST

आगरा: जिले के न्यू आगरा थाना क्षेत्र की लॉयर्स कॉलोनी में स्थित हिंदुस्तान लीवर की गोदाम में 12 लाख रुपये की लूट हुई थी. इस मामले में लूट करने वाले बदमाश से रविवार की रात पुलिस की सुनारी गांव में मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश घायल हो गया. घायल बदमाश से लूट की हुई रकम में से 09 लाख रुपये बरामद किए हैं.

लूटे गए 9 लाख रुपये बरामद.

दरअसल, लॉयर्स कॉलोनी के सूर्या अपार्टमेंट में रहने वाले प्रवीण बंसल के पास हिंदुस्तान लीवर लिमिटेड की डिस्ट्रीब्यूटरशिप है. उन्होंने कॉलोनी के ही पूर्व डिप्टी सीओ ओपी शर्मा के घर में किराए पर गोदाम ले रखा है और वहीं से अपना व्यापार चलाते हैं. बीते 26 दिसंबर की रात 8:30 बजे दो बदमाशों ने गोदाम पर धावा बोल दिया था. गोदाम पर मौजूद प्रवीण बंसल की पत्नी शालिनी बंसल और एक कर्मचारी और गार्ड को बंधक बनाकर बदमाशों ने 12 लाख रुपये लूट लिए थे.

कर्मचारी की बाइक पुलिस ने की बरामद

बदमाशों ने लूट के समय तीनों लोगों के मोबाइल भी अपने कब्जे में ले लिए थे. लूट के बाद भागने के लिए बदमाश गोदाम के कर्मचारी की बाइक ले गए थे, जो कि पुलिस को उसी रात घटनास्थल से कुछ दूरी पर खड़ी मिल गई थी. दिन भर का कलेक्ट किया हुआ कैश बदमाश लेकर भाग गए थे. वहीं गोदाम की आलमारी में और कैश रखा हुआ था, जिस पर बदमाशों की नजर नहीं पड़ी थी, वरना वह भी लूट सकते थे.

पुलिस से हुई मुठभेड़.

सीसीटीवी फुटेज से मिला सुराग

गोदाम में हुई लूट की सूचना पर पहुंचे एसएसपी बबलू कुमार ने पहले ही यह अंदाजा जता दिया था कि जिस तरह से बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है, उससे यह साफ दिखाई पड़ता है कि वह आस-पास के ही रहने वाले हैं. पहले से गोदाम में आने वाले कैश के बारे में जानकारी रखते हैं. घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज की पुलिस ने जब जांच की तो उसमें बदमाश पैदल रुपयों का बैग ले जाते हुए दिखाई दिए, जिससे पुलिस को उनके सुराग मिले.

गोदाम का पूर्व कर्मचारी था बदमाश

एसएसपी बबलू कुमार ने बताया की लूट के बाद से ही पुलिस सीसीटीवी के आधार पर अपराधियों की तलाश में जुटी हुई थी. रविवार रात को पुलिस सिकंदरा के सुनारी चौराहे के पास चेकिंग कर रही थी. चेकिंग के दौरान एक बदमाश ने पुलिस को देखते ही फायरिंग करना शुरू कर दिया. इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें बदमाश घायल हो गया.

गोदाम में पहले काम कर चुका था बदमाश.

घायल बदमाश से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसका नाम आकाश है और उसी ने लॉयर्स कॉलोनी स्थित गोदाम में लूट की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस के अनुसार आकाश पहले इस गोदाम में कर्मचारी रहा है. इसकी वजह से उसे रोजाना आने वाले कैश की जानकारी थी. पुलिस ने आकाश से लूटी हुई रकम के 09 लाख रुपये बरामद कर लिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details