उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरियाणा से लाई गई 26 लाख की शराब पकड़ी गई - मलपुरा पुलिस ने पकड़ी 26 लाख की शराब

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले की मलपुरा पुलिस ने 26 लाख रुपये की शराब पकड़ी है. यह शराब हरियाणा से लाई गई थी. इससे पहले मलपुरा पुलिस ने बड़ी मात्रा में पंचायत चुनाव में वोटरों को लुभाने के लिए रसगुल्ले बांटने का मामला पकड़ा था.

Malpura police
मलपुरा पुलिस.

By

Published : Apr 9, 2021, 10:03 PM IST

आगरा: मलपुरा पुलिस पंचायत चुनाव को निष्पक्ष कराने के लिए आए दिन दबिश दे रही है. मलपुरा पुलिस ने अभी बड़ी मात्रा में पंचायत चुनाव में वोटरों को लुभाने के लिए रसगुल्ले बांटने का मामला पकड़ा था. गुरुवार देर रात को मलपुरा पुलिस ने दक्षिणी बाईपास से लगभग 26 लाख रुपये की हरियाणा की शराब पकड़ी है. एत्मादपुर में भी इनके साथी से 80 पेटियां शराब की बरामद हुई हैं.

बैरियर तोड़कर भागा कंटेनर

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है. जनपद आगरा में 15 अप्रैल को मतदान होना है. ऐसे में वोटरों को लुभाने के लिए प्रत्याशियों द्वारा बड़ी मात्रा में शराब बाहर से मंगा कर वोटरों को दी जानी थी. हरियाणा से एक कंटेनर देर रात न्यू दक्षिणी बाईपास पर बड़ी मात्रा में शराब लेकर थाना मलपुरा क्षेत्र में खपाने जा रहा था. मलपुरा पुलिस को मुखबिर ने इसकी सूचना दी. मुखबिर की सूचना पर दक्षिणी बाईपास लालऊ पुल के नजदीक बैरियर लगाकर गाड़ियों की चेकिंग की गई. तभी दिल्ली की ओर से एक कंटेनर आता हुआ दिखाई दिया. पुलिस ने जब रोकने का प्रयास किया तो वह बैरियर तोड़कर भाग निकला.

कंटेनर पलट गया

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पुलिस ने कंटेनर का पीछा किया. तेज गति होने के कारण कुछ दूरी पर जाकर कंटेनर पलट गया. पुलिस ने कंटेनर के पास से एक शख्स को पकड़ा है. वह चालक भी हो सकता है. कंटेनर पलटने से शराब की बोतलें बड़ी मात्रा में फूट गईं.

शराब की 268 पेटियां बरामद

पंचायत चुनाव में खपने के लिए आई शराब की 268 पेटियां पुलिस ने बरामद की हैं. इसकी कीमत लगभग 26 लाख रुपये बताई जा रही है. कंटेनर के पास से सुभाष निवासी जगदीशपुरा थाना राई जनपद सोनीपत को पकड़ा गया है. आरोपी से पूछताछ में पता चला कि अभियुक्त व उसका साथी, जो कुछ देर पूर्व थाना बरहन पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है, उसके पास से करीब 80 पेटी शराब बरामद की गई है. शराब को धनौली के रहने वाले बबलू डीजे वाले के यहां बेचने जा रहा था.

पूर्व में भी जेल जा चुका है आरोपी

पुलिस के मुताबिक, हरियाणा की शराब जनपद आगरा की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत धनौली में जा रही थी. यह जगह-जगह पर सप्लाई करते हुए हरियाणा वापस चले जाते हैं. आरोपी पूर्व में भी जनपद बुलंदशहर में जेल गया है. इसके संबंध में थाना खुर्जा में मुकदमा दर्ज है.

पढ़ें:स्मारक घोटाला: लखनऊ विजिलेंस टीम की बड़ी कार्रवाई, 4 अफसर गिरफ्तार

आरोपियों से पूछताछ की जा रही

क्षेत्राधिकारी अछनेरा महेश कुमार ने बताया कि एसओ मलपुरा कुलदीप दीक्षित और उनकी पूरी टीम द्वारा गुरुवार देर रात लगभग 11:15 बजे के आसपास न्यू दक्षिणी बाईपास से बड़ी मात्रा में शराब पकड़ी गई. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details