आगराः एक महिला सिपाही से उसके ही गांव के युवक ने दोस्ती के बहाने दुष्कर्म किया.
महिला सिपाही का आरोप है कि 29 अक्तूबर को गांव के युवक ने उसके आवास पर उससे छेड़खानी की और जबरदस्ती करने लगा. विरोध पर भी वह नहीं माना. शिकायत पर पुलिस ने उसे दबोच लिया. परिजनों के साथ महिला सिपाही गांव चली गई. महिला सिपाही ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है.
ये भी पढ़ेंः सीओ अनिरुद्ध सिंह से बदसलूकी मामले में सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष समेत तीन गिरफ्तार...पढ़िए पूरी खबर
आरोप है कि इसके बाद भी आरोपी नहीं माना और उसकी आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी. आरोप लगाया कि पहले भी आरोपित ने प्रयागराज जिले में शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए हैं. थाना प्रभारी अवनीश कुमार त्यागी का कहना है कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप