उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चोरी के शक में पूछताछ के लिए युवक को थाने बुलाकर पुलिसकर्मियों ने उधेड़ी खाल - chori ke shak me yuvak ko thane bulaya

मंगलवार को पूछताछ के लिए युवक यश को पुलिस ने थाने बुलाया. पूछताछ के बहाने यश को पुलिस ने थर्ड डिग्री का टॉर्चर दिया. 19 वर्षीय युवक इसे झेल नहीं पाया और उसकी तबीयत खराब हो गई.

चोरी के शक में पूछताछ के लिए युवक को थाने बुलाकर पुलिसकर्मियों ने उधेड़ी खाल
चोरी के शक में पूछताछ के लिए युवक को थाने बुलाकर पुलिसकर्मियों ने उधेड़ी खाल

By

Published : Jul 21, 2021, 9:35 PM IST

आगरा :जनपद में थाना छत्ता पुलिस ने एक बार फिर ऐसा काम कर दिया जिससे वह चर्चा में आ गयी. थाना पुलिस ने चोरी के शक में एक युवक को पूछताछ के बहाने बुलाकर उसे थर्ड डिग्री तक टार्चर कर दिया. तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने पीड़ित युवक को जीजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया.

पीड़ित युवक के परिवारजनों ने भाजपा विधायक योगेंद्र उपाध्याय से शिकायत कर पुलिस की इस करतूत को शासन तक ले जाने और संबंधित पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई कराने की मांग की. वहीं विधायक ने उच्च अधिकारियों से मिलकर कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया है.

पीड़ित यश वर्मा के पिता अशोक वर्मा ने बताया कि जिस बिल्डिंग में उनके दोनों बेटे यश और प्रशांत वर्मा चांदी की पॉलिश का काम करते हैं. रविवार को उस बिल्डिंग में चोरी हुई थी. चोरी के मामले में दोनों भाइयों को सोमवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया.

यह भी पढ़ें :मणप्पुरम गोल्ड लोन डकैती कांड : मास्टरमाइंड की तलाश में दिल्ली NCR में पुलिस, इधर एक ने किया समर्पण

इसके बाद मंगलवार को भी पूछताछ के लिए यश को थाने बुला लिया. पूछताछ के बहाने थर्ड डिग्री का टॉर्चर दिया. 19 वर्षीय युवक पुलिस की थर्ड डिग्री को झेल नहीं पाया जिसकी वजह से उसकी तबीयत खराब हो गई.

यश के पिता अशोक वर्मा ने आरोप लगाया कि चौकी इंचार्ज ने एनकाउंटर में मारने की धमकी देकर चोरी कबूल करने का दबाव बनाया. जब यश ने चोरी नहीं करने की बात कही और मामला अपने सिर नहीं लिया तो यश के कपड़े उतरवाकर पट्टे से मार-मार कर यश की खाल उधेड़ दी.

पीड़ित यश वर्मा के पिता अशोक वर्मा ने भाजपा विधायक योगेंद्र उपाध्याय से शिकायत की जिसके बाद विधायक पीड़ित से मिलने पहुंचे. युवक का हाल देखने के बाद उच्च अधिकारियों से मिलकर पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करवाने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details