आगरा: अयोध्या के भव्य राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. देश ही नहीं, विदेश में भी इस आयोजन का उल्लास और उत्साह है. भक्तिमय माहौल ऐसा है कि हर राज्य, हर शहर और हर घर में दीपावली मनाने की तैयारी है. ऐसे में आगरा के निजी स्कूल की संस्थाओं ने भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आदेश जारी किए हैं. जिसके मुताबिक निजी स्कूलों में प्रार्थना के दौरान छात्र और छात्राएं रामस्तुति करेंगे. इस बारे में एसोसिएशन ने अपने सदस्य स्कूल संचालकों से अनुरोध किया है.
एसोसिएशन ऑफ प्रोग्रेसिव स्कूल आगरा (अप्सा) के अध्यक्ष डाॅ. सुशील गुप्ता ने बताया कि शहर में अप्सा से 60 निजी स्कूल जुड़े हैं. सभी सदस्य स्कूलों को अप्सा की ओर से सुझाव दिए हैं कि वे 22 जनवरी को दीपोत्सव मनाएं. स्कूल के मेन गेट पर वंदनवार और रंगोली बनाएं, दीप जलाएं. इसके साथ ही 20 जनवरी तक स्कूल में रामायण से जुड़े क्विज आयोजित करें. इतना ही नहीं, क्लास में भगवान श्रीराम के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी शिक्षक की ओर से बच्चों को दी जाए. इसके साथ ही स्कूल में हर दिन होने वाली प्रार्थना में श्रीरामस्तुति का पाठ किया जाए. हर स्कूल की ओर से प्रभु श्रीराम की झांकी तैयार करके उसका नगर भ्रमण कराया जाए.
इसे भी पढ़े-गोस्वामी तुलसीदास के ससुराल में रामचरण पादुका यात्रा का हुआ भव्य स्वागत
जय श्रीराम से करें अभिवादन:डाॅ. सुशील गुप्ता ने बताया कि एसोसिएशन से जुड़े हर सदस्य स्कूल संचालक से अपील की है कि वे स्कूलों में एक दूसरे से जय श्रीराम से अभिवादन करें. सभी स्टूडेंट, टीचर्स, और पेरेंट्स अपनी व्हाट्सएप डीपी पर श्रीराम की पिक्चर लगाएं. स्कूल मानव श्रृंख्ला भी बना सकते हैं. इसके साथ ही स्कूलों में यज्ञ करें.
स्कूलों में होंगे कार्यक्रम:नेशनल प्रोग्रेसिव स्कूल एसोसिएशन (नप्सा) के अध्यक्ष संजय तोमर ने बताया कि शहर में नप्सा से 50 से ज्यादा स्कूल जुड़े हुए हैं. हर स्कूल को दिशा निर्देश दिए गए हैं कि 22 जनवरी तक हर स्कूल में विशेष कार्यक्रम आयोजित करें. छोटे बच्चों के लिए रामायण थीम पर फैंसी ड्रेस कॉम्पिटिशन कराएं. इसके साथ ही बड़े बच्चों के लिए क्विज, स्लोगन, निबंध राइटिंग कॉम्पिटिशन आयोजित करें. हर स्कूल में दीप जलाएं. हर टीचर बच्चों को स्कूल में भगवान श्री राम के बारे में जानकारी दे. जय श्री राम के अभिवादन के साथ दिन की शुरुआत करे. पेरेंट्स से भी अपील की गई है कि 22 जनवरी तक बच्चों को रामायण दिखाएं. श्रीराम और रामायण के बारे में जानकारी दें.
स्कूलों में तैयार होंगे पोस्टर:नप्सा और अप्सा की ओर से सदस्य स्कूल संचालकों से अपील की है कि वे स्कूल में स्टूडेंट्स को रामायण पर पोस्टर तैयार कराएं. फिर, इन पोस्टरों की ऐग्जीबिशन स्कूलों में लगाई जाएं. बच्चों से अपील की गई है कि स्कूल के साथ ही घर पर भी 22 जनवरी को वंदनवार रामायण आधारित बनाएं. घरों पर 22 जनवरी को भगवा झंडा लहराएं. इसके साथ ही 22 जनवरी के दिन पीले रंग के कपड़े पहनें.
यह भी पढ़े-कुछ ऐसी दिखेगी भगवान राम की नई मूर्ति!, 18 जनवरी को नए भवन में होगी स्थापित