आगरा: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर चार हजार श्रद्धालुओं ने हवन कर आहुति दी है. जिसमें 42 गांव के श्रद्धालु शामिल हुए. विधानसभा एत्मादपुर के आंवलखेड़ा स्थित पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य की जन्मस्थली आंवलखेड़ा पर सुबह 5:00 बजे से 21 कुंडीय हवन यज्ञ कराया गया.
आगरा: भक्ति मय हुआ आंवलखेड़ा, कार्तिक पूर्णिमा पर चार हजार श्रद्धालुओं ने किया हवन
उत्तर प्रदेश के आगरा में मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सुबह पांच बजे से 21 कुंडीय हवन यज्ञ कराया गया. जिसमें 4 हजार से अधिक श्रद्धालु सम्मिलित हुए और साथ ही हवन यज्ञ के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया.
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर यज्ञ
मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सुबह 5:00 बजे से यज्ञ कराया गया. जिसमें जिले के आस-पास के 42 गांव सहित अन्य जिलों के 4 हजार से अधिक श्रद्धालु सम्मिलित हुए. पांच से अधिक श्रद्धालुओं को संस्कार भी कराए गए. हवन यज्ञ के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया. जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. संजय शर्मा ,राजकुमार विश्वकर्मा, नंदू कुशवाह ,महेश कोरंगा, गिरीश चंद श्रीवास्तव, दीनदयाल, वेदपाल ,जितेंद्र प्रज्ञेय, आकाश, राजवीर, सहित अन्य उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें-कार्तिक पूर्णिमा पर काशी के घाटों पर उमड़ा जनसैलाब, श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी