आगरा:खूबसूरत स्मारकों के शहर मोहब्बत की बेमिसाल निशानी ताजमहल की नगरी ताजनगरी में शनिवार को राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर विदेशी मेहमानों का जोरदार स्वागत किया गया. स्मारकों के पास पहुंचते ही पर्यटकों को फूल भेंटकर माला पहनाते हुए उनका स्वागत किया गया. इस दौरान पर्यटक भी ऐसा सम्मान पाकर गदगद दिखाई दिए और जमकर फोटोग्राफी कर इन लम्हों को यादों में सजाते हुए नजर आए.
इसे भी पढ़ें- आगरा: दहेज की मांग पूरी नहीं हुई तो पति ने कहा- तलाक तलाक तलाक
कैडेट्स हर साल यहां आते हैं. विदेशियों को भारतीय संस्कृति के बारे में बताते हैं. एनसीसी कैडेट्स भी आयोजन के लेकर काफी उत्साहित दिखाई दिए. इसके अलावा ताजमहल और आगरा कैंट स्टेशन पर भी होटल टूरिज्म एसोसिएशन के द्वारा पर्यटकों का सम्मान किया.
-अमित अग्रवाल, एनसीसी कमांडर