उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय पर्यटन दिवस: ताजनगरी में आये विदेशी पर्यटकों का एनसीसी कैडेट्स ने किया स्वागत - विदेशी पर्यटकों का स्वागत

उत्तर प्रदेश के आगरा में 25 जनवरी को राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर जगह-जगह आयोजन किया गया. वहीं विदेशी पर्यटकों को राष्ट्रीय पर्यटन दिवस की जानकारी देते हुए एनसीसी कैडेट्स ने उन्हें फूल-माला पहनाकर स्वागत किया.

ETV Bharat
राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर किया गया आयोजन.

By

Published : Jan 25, 2020, 7:23 PM IST

आगरा:खूबसूरत स्मारकों के शहर मोहब्बत की बेमिसाल निशानी ताजमहल की नगरी ताजनगरी में शनिवार को राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर विदेशी मेहमानों का जोरदार स्वागत किया गया. स्मारकों के पास पहुंचते ही पर्यटकों को फूल भेंटकर माला पहनाते हुए उनका स्वागत किया गया. इस दौरान पर्यटक भी ऐसा सम्मान पाकर गदगद दिखाई दिए और जमकर फोटोग्राफी कर इन लम्हों को यादों में सजाते हुए नजर आए.

राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर किया गया आयोजन.
फूल माला पहनाकर किया गया स्वागत
शनिवार को राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर ताजनगरी में जगह-जगह आयोजन किये गए. आगरा किले पर आगरा कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने विदेशी पर्यटकों को राष्ट्रीय पर्यटन दिवस की जानकारी दी और उन्हें फूल माला पहनाकर स्वागत किया. इस दौरान विदेशी पर्यटक कैडेट्स के साथ जमकर सेल्फी खिंचवाते नजर आए. विदेशी पर्यटकों का कहना था कि वो भारत आकर ऐसा सम्मान पाकर बहुत खुश है और यहां के आतिथ्य को पाकर गदगद हैं.

इसे भी पढ़ें- आगरा: दहेज की मांग पूरी नहीं हुई तो पति ने कहा- तलाक तलाक तलाक

कैडेट्स हर साल यहां आते हैं. विदेशियों को भारतीय संस्कृति के बारे में बताते हैं. एनसीसी कैडेट्स भी आयोजन के लेकर काफी उत्साहित दिखाई दिए. इसके अलावा ताजमहल और आगरा कैंट स्टेशन पर भी होटल टूरिज्म एसोसिएशन के द्वारा पर्यटकों का सम्मान किया.
-अमित अग्रवाल, एनसीसी कमांडर

ABOUT THE AUTHOR

...view details