अलीगढ़ : UP Assembly Election 2022 : सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (Suheldev Bharatiya Samaj Party) के मुखिया ओमप्रकाश राजभर ने सोमवार को एक बार फिर से बीजेपी पर निशाना साधा. ओमप्रकाश ने कहा BJP, भारतीय ड्रामा पार्टी है. यह मुद्दों पर बात नहीं करती. दरअसल, सोमवार को ओमप्रकाश राजभर ने अलीगढ़ में मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन क्वार्सी स्थित सपा कार्यालय में केक काटकर मनाया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी को आड़े हाथों लिया. किसानों के लखनऊ पंचायत पर उन्होंने कहा- किसानों के बिल को लेकर अभी प्रधानमंत्री ने मौखिक बात कही है और जनता का विश्वास प्रधानमंत्री पर से उठ गया है.
बीजेपी पर निशाना साधते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा- मोदी जी ने महंगाई कम करने और युवाओं को हर साल दो करोड़ रोजगार देने का वायदा किया था, लेकिन कोई वायदा पूरा नहीं किया. किसान बिल जब तक लोकसभा के अंदर वापस न हो जाए, तबतक प्रधानमंत्री पर विश्वास नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि इस कानून को लेकर करीब 50 हजार किसानों पर मुकदमा लिखा गया है. क्या इन मुकदमों को वापस लिया जाएगा ? 700 से ज्यादा किसान इस आंदोलन में शहीद हो गये. क्या उन्हें शहीद का दर्जा और उनके परिवार को सरकार मुआवजा देगी ? उन्होंने लखीमपुर घटना का जिक्र करते हुए कहा- गृह राज्य मंत्री को अभी तक मोदी सरकार ने अपने मंत्रिमंडल से नहीं हटाया है.
ओमप्रकाश राजभर ने कहा- नागपुर ऐसा सेंटर है जहां भाजपा के नेताओं को झूठ बोलने की ट्रेनिंग दी जाती है. मुख्यमंत्री आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि गोरखपुर में मुख्यमंत्री कहते हैं कि 40 लाख लोगों को नौकरी दे दी. अंबेडकरनगर में कहते हैं कि 25 लाख नौकरी दे दी. फिर कह रहे हैं कि चार लाख नौकरी दी, तो इनकी बात पर कोई भरोसा नहीं है. मुख्यमंत्री कहते हैं उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था ठीक कर दिया, लेकिन पत्रकार जब सही बात लिखता है तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया जाता है. उन्होंने कहा कि अगर हमारी सरकार बनती है तो पत्रकार आयोग का गठन करेंगे.