आगरा:जिले केथाना एत्माद्दौला के मोती महल क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई. जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी उमेश चंद्र त्रिपाठी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, मौके पर पहुंचे एसपी सिटी रोहन प्रमोद बोत्रे ने कहा कि जल्द ही हत्या का खुलासा किया जाएगा.
थाना एत्मादुद्दौला क्षेत्र के मोती महल इलाके में उर्मिला (60 साल) निवासी शम्भू नगर की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई. महिला घर में ही परचून की दुकान चलाती थी. उसके चार बच्चे मुकेश, दिनेश, टीटू और प्रवीण उनसे अलग रहते हैं. क्षेत्रीय लोगों के अनुसार महिला ने रात को अपनी दुकान बंद की थी, इसके बाद आज सुबह महिला की हत्या की जानकारी हुई.
आगरा में बुजुर्ग महिला की गला रेतकर हत्या - आगरा में महिला की हत्या
यूपी के आगरा में शुक्रवार को एक बुजुर्ग महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है.
सभी एंगल पर होगी जांच
महिला की हत्या की सूचना मिलते ही थाना एत्माद्दौला पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने तत्काल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटनास्थल पर पहुंचे एसपी सिटी रोहन प्रमोद बोत्रे ने बताया कि महिला की हत्या की सूचना पर क्षेत्रीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर विधिक कार्रवाई पूरी कर ली है. महिला की हत्या का क्या कारण रहा इसके बारे में भी पुलिस जांच कर रही है. महिला के पुत्र की निशानदेही पर कई जगह दबिश भी दी जा रही है. एसपी सिटी ने कहा कि महिला के घर वालों से कोई विवाद हुआ या किसी तरह का लेनदेन है इन सभी एंगल पर जांच कर जल्द ही हत्या का खुलासा किया जाएगा.