आगरा:थाना कागारौल की ग्राम पंचायत दौरेठा में सोमवार देर रात दो प्रधान पद प्रत्याशियों के समर्थक आपस में भिड़ गए. इस चुनावी संघर्ष में जमकर लाठी-डंडे चले. इससे दोनों पक्ष के चार लोग घायल हो गए और एक बुजुर्ग की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह है पूरा मामला
दौरेठा में सोमवार देर रात 12:30 बजे दो प्रधान प्रत्याशियों के समर्थक आमने-सामने आ गए. इस विवाद में धर्मेंद्र के समर्थक बुजुर्ग बद्री बघेल की मौत हो गई. मारपीट में कई लोग घायल भी हो गए. ग्रामीणों ने संघर्ष की सूचना पुलिस को दे दी. सूचना पर कागारौल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू कर दी. पुलिस ने चुनावी संघर्ष में बुजुर्ग के मौत की खबर को गलत बताया. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया. वहां उनका उपचार किया जा रहा है. ग्राम पंचायत दौरैठा में चुनावी संघर्ष के बाद तनाव का माहौल है. इसे देखते हुए गांव में फोर्स तैनात कर दी गई है.