आगरा: जिले के थाना पिनाहट क्षेत्र में गुरुवार शाम आकाशीय बिजली गिरने से एक वृद्ध किसान की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया. हालांकि परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है.
आकाशीय बिजली गिरने से बुजुर्ग किसान की मौत - आगरा खबर
यूपी के आगरा में गुरुवार शाम आकाशीय बिजली गिरने से बुजुर्ग किसान बालकराम की मौत हो गई. वे शाम के समय अपने खेतों में बकरी चराने गए थे.
मामला थाना पिनहट थाना क्षेत्र अंतर्गत पूरनपुरा गांव का है. गुरुवार शाम जिले में आकाशीय बिजली कड़कने के साथ ही तेज बारिश भी हुई. इसी दौरान किसान बालिकराम रोज की तरह अपने खेतों में बकरी चराने गए थे. जैसे- जैसे दिन ढलता गया बारिश तेज होती गई. तभी आकाशीय बिजली गिरने से बालिकराम की मौत हो गई. देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजन खेत पर पहुंचे.
बालिकराम का शव खेत में ही पड़ा था. बुजुर्ग किसान की मौत से परिवार में कोहराम मचा है. सूचना पर पुलिस व लेखपाल कानूनगो भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने पोस्टमार्टम की बात कही, लेकिन परिजनों ने इनकार कर दिया.