उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: कोरोना के चलते एक और बुजुर्ग की मौत, 8 नए मरीज मिले - कोविड 19 खबर

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में कोरोना संक्रमण के कारण मंगलवार को एक और बुजुर्ग की मौत हो गई. वहीं 8 नए लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,227 हो चुकी है.

कोरोना के चलते बुजुर्ग की मौत
कोरोना के चलते बुजुर्ग की मौत.

By

Published : Jul 1, 2020, 8:47 AM IST

आगरा जिले में मंगलवार को कोरोना के चलते एक और बुजुर्ग की मौत हो गई. हालत बिगड़ने पर संक्रमित बुजुर्ग को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. जिले में अब कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 86 पहुंच गया है. वहीं डीएम ने आठ नए कोरोना संक्रमित मरीजोंं के मिलने की भी जानकारी दी.

डीएम ने दी जानकारी
जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि 59 वर्षीय कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की हालत बिगड़ने पर सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गई. जिले में अब तक 86 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है, जबकि 1,021 संक्रमित ठीक होकर होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं.

आठ नए संक्रमित मिले
आगरा में मंगलवार को आई कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घण्टे में जिले में 8 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. ये मरीज कागारौल, सिंघी गली (छत्ता), देवरी रोड, शमशाबाद, खंदारी और ताजगंज से संबंध रखते हैं. सभी संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की स्क्रीनिंग और सैम्पलिंग कराई जा रही है.

अब तक 86 संक्रमितों की मौत
आगरा में कोरोना संक्रमण थम नहीं रहा है. शहर और देहात के क्षेत्रों में हर दिन नए संक्रमित मिलने से कन्टेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,227 और मौत का आंकड़ा 86 तक पहुंच गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details