आगरा जिले में मंगलवार को कोरोना के चलते एक और बुजुर्ग की मौत हो गई. हालत बिगड़ने पर संक्रमित बुजुर्ग को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. जिले में अब कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 86 पहुंच गया है. वहीं डीएम ने आठ नए कोरोना संक्रमित मरीजोंं के मिलने की भी जानकारी दी.
डीएम ने दी जानकारी
जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि 59 वर्षीय कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की हालत बिगड़ने पर सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गई. जिले में अब तक 86 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है, जबकि 1,021 संक्रमित ठीक होकर होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं.