आगराःजिले के पिनाहट थाना क्षेत्र के मोहल्ला मार में गुरुवार को चारपाई पर सो रहे वृद्ध की जलकर मौत हो गई. वृद्ध की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि चारपाई के नीचे रखे अलाव से आग लगी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
कस्बा पिनाहट के मोहल्ला मार निवासी राजेंद्र वर्मा (65) चलने-फिरने में भी असमर्थ थे. गुरुवार को राजेंद्र कमरे में चारपाई पर सोए हुए थे. कड़ाके की ठंड से बचाव से चारपाई के नीचे लोहे के तस्ले में अलाव नीचे रखा था. इसी दौरान अलाव की आग ने चारपाई को चपेट में ले लिया. धीरे-धीरे करके आग ने बिस्तर समेत चारपाई पर सो रहे राजेंद्र को अपनी चपेट में ले लिया.